शुक्रवार और शनिवार को बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जताया अनुमान

भारतीय मौसम विभाग द्वारा बिहार के दक्षिण क्षेत्र में शुक्रवार को बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं. बिहार
की राजधानी पटना समेत 14 जिलों में बारिश की बूंदा बांदी हो सकती है. शुक्रवार के बाद शनिवार को बिहार के
कई हिस्सों में झमाझम बारिश होने की आशंकाएं भी जताई जा रही है. उत्तर और पूर्वी बिहार के कई इलाकों में
जोरदार बारिश होने की संभावनाएं हैं.

पटना मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक, शुक्रवार को पटना नालंदा शेखपुरा नवादा बेगूसराय गया लखीसराय और
जहानाबाद के एक-दो इलाक़ों में बारिश होने की संभावना है. वही बक्सर भोजपुर के साथ कुछ अन्य क्षेत्रों में भी
हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार के पूर्वानुमान किया जा रहा है.

मौसम विभाग केंद्र पटना के अनुसार उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर फिलहाल मॉनसून ट्रक जैसलमेर नारनौल
जमाना पुर वाराणसी गया दीघा होते हुए गुजर रही है. चक्रवर्ती परिसंचरण का क्षेत्र दक्षिणी झारखंड और उसके
आसपास के इलाकों में बनता हुआ नजर आ रहा है. इसी मौसम प्रभाव की वजह से प्रदेश के दक्षिण भागों में
शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश दर्ज करने के पूर्वानुमान लगाई जा रही है.

शुक्रवार शनिवार के बाद रविवार को भी उत्तर और पूर्वी बिहार में मौसम का बदलता रूप नजर आ सकता है मौसम
विभाग ने इस दौरान पूर्वी चंपारण पश्चिमी चंपारण सुपौल अररिया और किशनगंज जिले के मेघ गर्जन के साथ
भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.