नवरात्रि में मां लक्ष्मी, सरस्वती और देवी दुर्गा तीनों की पूजा की जाती है. पहले दिन देवी को पूजा में सोलह
सिंगार अर्पित किए जाते हैं इस दिन सिंगार का सभी सामान खरीदने से सौभाग्य में वृद्धि होती है. मां दुर्गा के
आशीर्वाद से महिलाओं को अखंड सौभाग्यवती का वरदान मिलता है नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना का शुभ
मुहूर्त यह है – 11:54 AM – 12:42 PM
शंखपुष्पी जड़ - मां दुर्गा के 9 दिन बहुत पवित्र माने जाते हैं. पहले दिन शुभ मुहूर्त में शंखपुष्पी पौधे की जड़ घर
ले आए और इसे चांदी के डिब्बे में रखकर तिजोरी या धन स्थान पर रख दें. इससे कभी पैसे की कमी नहीं आएगी.
मोर पंख – शारदीय नवरात्रि में मोर के पंख घर लाना बहुत ज्यादा शुभ माना जाता है. इससे घर का वास्तु दोष
होता है और इसकी विविधता पूजा करने से इसलिए स्टडी रूम में रखने से बच्चों का मन विचलित नहीं होता और
पढ़ाई में रुचि भी बढ़ती है.
तुलसी का पौधा – सनातन धर्म में तुलसी को बहुत पूजनीय माना गया है नवरात्रि सोमवार से शुरू हो रही है इस
दिन घर में शुभ मुहूर्त मैं तुलसी का पौधा घर में लाएं लेकिन इसे मंगलवार के दिन कमले में लगाएं और पूजा
करें. शास्त्रों के अनुसार मंगलवार को तुलसी नहीं लगाना चाहिए.
सफेद वस्तु – नवरात्रि का पहला दिन सोमवार को है. इस दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. ऐसे में इस दिन
सफेद रंग की वस्तु जैसे सफेद पर सफेद मिठाई, दूध, चावल खरीदना शुभ माना जाता है. मान्यता यह भी है कि
इससे उनके भंडार में कभी खालीपन नहीं आता है. मां शैलपुत्री प्रसन्न होती है.