यमुना एक्सप्रेस वे पर सफर करना यात्रियों को पढ़ सकता है महंगा, 1 सितंबर से टोल टैक्स के दामों में होगी बढ़ोतरी

नई दिल्ली और आगरा को जोड़ने वाला हाईवे यमुना एक्सप्रेसवे पर 1 सितंबर से सफर करना हो जाएगा काफी
महंगा. बुधवार को यमुना अथॉरिटी बोर्ड में हुई बैठक यमुना एक्सप्रेस वे के टोल टैक्स के रेटों में बढ़ोतरी पर मुहर
लगा दी है. नई दिल्ली से यमुना एक्सप्रेस वे पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है.
दरअसल यमुना एक्सप्रेस वे टोल टैक्स के दामों में बढ़ोतरी 2019 के बाद 2022 यानी इस साल किया जा रहा है.
टोल टैक्स मैं 10 पैसे से लेकर 55 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी में टू व्हीलर थ्री
व्हीलर और ट्रैक्टर को छूट दी गई है इनसे कोई भी टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा. इन पर पहले की तरह 1.5
रूपए प्रति किलोमीटर ही लागू किया जाएगा.

प्रदेश के औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार की निर्देशिका में यमुना अथॉरिटी बोर्ड की बैठक में टोल टैक्स
के दामों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव लाया गया था. बोर्ड के चेयरमैन ने टू व्हीलर, थ्री व्हीलर और ट्रैक्टर से टोल टैक्स
के दामों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. कार, जीप और हल्की मोटर वाहनों के लिए 10 पैसे प्रति
किलोमीटर किधर से दामों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव लागू किया गया है.

नई दिल्ली से आगरा जाना यात्रियों के लिए पड़ा महंगा. दरअसल दिल्ली से आगरा तक सफर के दौरान लोगों को
₹35 के दामों में बढ़ोतरी की गई. प्रतिदिन करीब 33000 वाहन यमुना एक्सप्रेसवे पर जाते- आते नजर आते हैं. 1
सितंबर से टोल टैक्स के दामों में 2.50 रूपए प्रति किलोमीटर से बढ़कर 4.15 के करीब पहुंच चुका है.

इसी तरह तीन से छह धुरीय हैवी वाहनों पर 12.05 रुपये प्रतिकिलोमीटर से बढ़ाकर 12.90 रुपये प्रतिकिलोमीटर,
विशाल आकार वाहन/ओवर साइज्‍ड वीइकल सात या अधिक धुरीय वाहनों पर 15.55 रुपये प्रतिकिलोमीटर से
बढ़ाकर 16.60 रुपये प्रतिकिलोमीटर करने के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी गई।

वही यमुना अथॉरिटी बोर्ड के चेयरमैन का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सुरक्षा का खर्चा करें 9 करोड
रुपए हुए थे इसी कारण यमुना एक्सप्रेस वे के टोल टैक्स में मामूली सा इजाफा किया गया.