Ghaziabad News: वैशाली सेक्टर-5 में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= Ghaziabad News: वैशाली सेक्टर-5 में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग

आज सुबह लगभग 10:15 पर वैशाली सेक्टर 5 के ब्रह्मपुत्र लेन रिहायशी इलाके में बिल्डिंग की छत अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की चपेट में घर का सामान आने से लोग बुरी तरह घबराए हुए थे और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग से निकलने वाला काला धुआं बहुत दूर से भी देखा गया। 

बिजली विभाग ने स्थिति ज्यादा भयानक ना हो इसलिए सरे इलाके की इलेक्ट्रिसिटी को काट दिया। जिससे स्थिति को और भी अच्छी तरह से नियंत्रित किया जा सका।

दमकल की दो गाड़ियों ने समय रहते आकर आग पर कंट्रोल कर लिया है। दमकल कर्मचारियों की मुस्तैदी और फुर्ती ने घटना को और विकराल होने से बचा लिया। 

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। शॉर्ट सर्किट होने के बाद आस – पास की ज्वलनशील बस्तुओं में आग लग गई। जिसके कारण इतना बड़ा हादसा होगया।

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
Jyotiba Phule

ज्योतिबा फुले – Jyotiba Phule

Next Post
तानुज वीरवानी एक उभरता सितारा - Tanuj Virwani

तानुज वीरवानी एक उभरता सितारा – Tanuj Virwani

Related Posts
Total
0
Share