दिल्ली से मेरठ और हापुड़ की तरफ जाने वाले वाहनों को जाम से मिली राहत, दिल्ली – मेरठ एक्सप्रेसवे आरओबी 14 को खुलेगा

दिल्ली – मेरठ एक्सप्रेसवे पर बन रहे आखरी रेलवे ओवरब्रिज का काम लगभग पूरा होने को है. इसके साथ ही
एनएचएआई ने आर ओ बी होम खोलने की तिथि निर्धारित करने के भी आदेश दे दिए हैं. 12 सितंबर को लोड
टेस्ट होगा और उसके बाद 14 सितंबर को यातायात के लिए भी उसको खोल दिया जाएगा.

आर ओ बी केक ले के बाद दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर जाम का झंझट भी लोगों के लिए खत्म हो जाएगा. हां सर
दिल्ली से मेरठ और हापुर की तरफ जाने वाले वाहनों को जाम यह बिल्कुल जूझना नहीं पड़ेगा. एनएचएआई
अधिकारियों का कहना है कि आरोपी पर साइड का कुछ काम अभी बचा हुआ है. उसे सोमवार तक पूरा कर दिया
जाएगा. उसके बाद हाईवे पर बस लोड टेस्ट होने का इंतजार है.

एक्सप्रेस वे के पहले दो चरण में सराय काले खान से डासना तक 14 लेन की सड़क का निर्माण किया गया था.
इसमें बीच के छह लेन एक्सप्रेस पर ले ट्राफिक के लिए आरक्षित है. उसके बाद दोनों तरफ 22 लेन नेशनल हाईवे
की है. जिसके बाद फिर नेशनल हाईवे के दोनों तरफ दो दो लेन की सर्विस रोड की भी शुरुआत की गई है. अब
एक्सप्रेस वे पर बनने वाली NH24 के दो पुराने आर ओ के साथ ही तीन नए आर ओ बी बनाए गए हैं.

इस अंतिम आर ओ बी को छोड़कर पूरा एक्सप्रेस में बीते वर्ष अप्रैल में ही बनाकर तैयार कर दिया गया था लेकिन
आर ओ बी के चलते प्रोजेक्ट कंप्लीट नहीं हो पाया था इसी वजह से इसका निर्माण बीच में ही रुक गया था. वही
निर्माण के बीच दिल्ली से मेरठ और हापुर की तरफ जाने वाले वाहनों को हर रोज जाम का सफर करना पड़ता था.
जिसके बाद आर ओ बी के खुलने से जामसे वाहनों को निजात मिलेगी.