दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद मौसम सुहाना

दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बारिश् के बाद मौसम सुहाना
Image Source: ABP News

बीते कुछ दिनों से दिल्ली और यूपी में भारी बारिश का कहर जारी रहा। कल मौसम ने करवट ली जिसके बाद दिल्ली और यूपी का मौसम सुहाना हो गया। बीती रात असमान साफ दिखाई दिआ और असमान में तारे दिखाई दिए। इससे पह्ले दिल्ली और यूपी मॆं भारी बारिश के कारण दिल्ली और यूपी के कई राज्यों में बाड़ जैसे हालात बने। बता दे कि इन राज्यों मॆं हल्कि और तेज़ बारिश शुक्र्वार से जारी थी जो कल रात ही थमी है। बीते तीन दिनो से हो रही भारी बारिश के कारण दिल्ली और यूपी की सड़कें जलमग्न हो गई।

पिछले १० सालों का रेकॉर्ड टूटा
मौसम विभाग के अनुसार सितंबर माह में हुई भारी बारिश के कारण पिछले १० सालों का रिकॉर्ड टूटा। जानकारी के अनुसार कई स्थानों पर कुछ ही घंटों में १० एम् एम् से अधिक बारिश हुई । सफदरजंग में ८० एम् एम् , पालम में १३२.३ एम् एम् , लोधी रोड में ७७.८ एम् एम् , पूसा में ५८ एम् एम् , स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में ५५ एम् ,मयूर विहार में ७८.५ एम् एम् बारिश हुई है । मौसम विभाग के अनुसार सितम्बर में अब तक १३०.५ एम् एम् बारिश हो चुकी है । शुरुआत में मानसून धीमी गति से आगे बड़ा । माह के अंत में मॉनसून ने ज़ोर पकड़ा जिससेदेल्हीआर यूपी की जानता ने राहत की सांस ली।

तापमान में भारी गिरावट

शुक्रवार और शनिवार को हुई भारी बारिश के कारण दिल्ली और यूपी के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है । रविवार को भी हलकी धूप के साथ तापमान बेहद कम रहा। सोमवार के दिन भी मौसम का मिज़ाज़ खुशनुमा रहा । शुक्रवार ८:३० बजे तापमान २५ डिग्री सेल्सियस रहा । शनिवार और रविवार सुबह ८:३० बजे भी तापमान में कोइ बदलाव नही देखा गया ।

वायु गुणवत्ता में सुधार
तापमान में भारी गिरावट आने के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर भी संतोषजनक रहा । केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सी पी सी बी ) के आंकड़ों के मुताबिक़ दिल्ली में शनिवार की सुबह नो बजकर १५ मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (ए क्यू आई ) ५८ दर्ज किया गया । यह श्रेणी संतोषजनक है । सी पी सी बी के अनुसार ० से ५० के बीच ए क्यू आई “अच्छा”, ५१ से १०० के बीच ‘संतोषजनक ‘, १०१ से २०० के बीच ‘मध्यम’, २०१ से ३०० के बीच ‘खराब ‘ ३०१ से ४०० के ‘बीच बहुत’, ४०१ से ५०० के बीच ए क्यू आई ‘गंभीर’ माना जाता है ।

वाहनों की गति प्रभावित
दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के चलते वाहनों की गति बुरी तरह से प्रभावित रही । दिल्ली और उत्तर प्रदेश के इलाकों में वाह्न जल में डूबे नज़र आए । जलमग्न हुई सड़कों पर चलते वाहन दुर्घटना ग्रस्त भी हुए । उत्तर प्रदेश में अलग अलग हिस्सों से इन् हादसों के चलते १६ लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी । इसमे सबसे ज़ादा इटावा में १०, मैनपुरी में १ , फ़िरोज़ाबाद में ३ और कासगंज में २ लोगों की मौत हुई । पैदल चलने वाले यात्रियों को भी जल में डूबी सड़कों से गुज़रना पड़ा । इसके साथ ही प्रशाशन और नगर निगम की कलई भी खुल गई ।

कुल मिला कर हम कह सकते है कि जहां मौसम ने एक ओर दिल्ली और यूपी के लोगों को तपती गर्मी से राहत की सांस लेने का मौका दिया वही दूसरी ओर सड़कों तथा महामार्गों पर जलभराव होने के कारण उन्हें भारी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा। कुछ स्थानों पर हालात इतने खराब हुए कि लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

Total
0
Shares
Previous Post
पंजाब में जल रही पराली परेशान करेगी

पंजाब में जल रही पराली परेशान करेगी, सौ स्थानों पर पिछले हफ्ते जलाने की घटनाएं

Next Post
हार्ट अटैक आने से पहले ये है लक्षण

हार्ट अटैक आने से पहले ये है लक्षण, तुरंत जानिए क्या है इसके उपाय

Related Posts
Total
0
Share