फुकेत एयरपोर्ट पर एक यात्री को गुलाब जामुन ले जाने से रोका गया। इस रुकावट के बाद उस शख्स ने एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ गुलाब जामुन बाँटनें का निर्णय लिया।
भारतीय व्यंजनों एवं पकवानों की लोकप्रियता जग ज़ाहिर है। विश्व भर में भारतीय मिठाइयॉँ मीठा खाने के शौकीन लोगों की पहली पसंद है। ऐसे में यदि आपको एयरपोर्ट पर मिठाई ले जाने से रोका जाए तो आप क्या करेंगे? सारी मिठाई खुद खाएंगे या इसे सबके साथ बाँटना पसंद करेंगे ?
दरअसल एयरपोर्ट पर अक्सर जाँच के दौरान विभिन्न सामग्रियों को यात्रा में अपने साथ ले जाना वर्जित होता है। ऐसे में अक्सर यात्री यह सोच कर परेशान हो जाते हैं कि वह कौन सा सामान अपने साथ लेकर जाएँ और कौन सा सामान छोड़ कर जाएँ। इस पर भी जब बात खाने पीने की वस्तु की हो तो फैसला करना और भी मुश्किल हो जाता है। फुकेत एयरपोर्ट पर हिमांशु देवगन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।
एयरपोर्ट पर हिमांशु के पास गुलाब जामुन की एक कैन थी। जिसे अपने सामान के साथ ले जाने की अनुमति हिमांशु को नहीं मिली। ऐसी में हिमांशु को सामान खराब होने से पहले एयरपोर्ट अधिकारियों के बीच बाँट देना ज़्यादा उचित लगा। उन्होंने ऐसा ही किया। उन्होंन इस पूरे एपिसोड को रिकॉर्ड किया और इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अपलोड भी किया। जिसके बाद से ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में हिमांशु गुलाब जामुन का डिब्बा खोलते और एयरपोर्ट अधिकारियों में गुलाब जामुन बांटते नज़र आ रहें है। इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। उन्होंने इस वायरल वीडियो को एक ख़ास कैप्शन भी दिया है। "दिन की शानदार शुरुआत।"
नेटिज़न्स ने हिमांशु के इस फैसले को खूब सराह । उनका मानना था कि सामान के बर्बाद होने से पहले उसे बाँट देना बेहतर है। टिप्पणी अनुभाग ‘मीठा’ और ‘अद्भुद’ जैसे शब्दों से भरा है।