बिहार में कब बरसेगी मॉनसून?, आइए जानते हैं मौसम विभाग का अपडेट

इस साल मॉनसून में बिहार के किसानों को बहुत परेशान कर दिया है. गर्मी में बिहार के लोगों को परेशान होने पर
मजबूर कर दिया है. दरअसल बिहार में बीते 21 दिनों से बारिश ने मुंह मोड़ लिया है, जिससे बिहार का तापमान
बहुत ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है. बिहार में शुरू से ही बारिश का दौर काफी धीमा नजर आ रहा है. कई बार तो
भारतीय मौसम विभाग का अनुमान भी गलत साबित हुआ है. साथ ही इस मॉनसून की बारिश बिहार में औसतन
से भी कम रिकॉर्ड किया गया है. बारिश ना होने के कारण का बिहार के किसान काफी परेशान है. खासकर पश्चिम
और दक्षिण बिहार के किसानों की खेत सूखी बहुत सता रही है. हालांकि बिहार के कुछ राज्यों में हल्की से मध्यम
बारिश हुई है लेकिन उससे खेती पर कोई असर नहीं पड़ा है. किसानों का कहना है कि अगर ऐसी ही हालत रही तो
धान की फसल पूरी तरह से खराब हो सकती है और यह एक चिंता का विषय है.

मौसम विभाग का अनुमान
हाल ही में बिहार के मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. भारतीय मौसम विभाग के
अनुसार 18 अगस्त 18 जिलों में भारी बारिश होने की संभावनाएं बन रही हैं. विभाग का कहना है कि 16 से 18
अगस्त तक हल्की बारिश का अनुमान है. लेकिन 19 अगस्त से अच्छी बारिश होने की बात कही है. बारिश के
साथ साथ 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने का अनुमान जताया जा रहा है.

आइए जानते हैं किन जिलों में हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं : जहानाबाद
लखीसराय बक्सर भोजपुर बेगूसराय नवादा शेखपुरा नालंदा औरंगाबाद रोहतास अरवल. बारिश के साथ ही बिहार के
उत्तरी भाग के दो जगह पर वज्रपात होने की संभावनाएं जताई जा रही है.

बिहार के राज्य का अधिकतम तापमान
पटना - 33.2
गया – 31.2
मुजफ्फरपुर – 33.2
भागलपुर – 34.7
औरंगाबाद – 31.9
रोहतास – 31.8
नवादा – 31.9
सीतामढ़ी – 36.2
बांका – 31.7