भेड़िये की शक्ल में वुल्फ डॉग मचा रहे आतंक – Wolf dog in the form of a wolf is creating terror

बहराइच में पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से भेड़ियों ने आतंक मचाया हुआ है उसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने भी चिंता व्यक्त की है। भेड़िया और मादा श्वान के बेमेल मेल से अस्तित्व में आए वुल्फ डॉग भेड़िये जैसे दिखते हैं। वुल्फ डॉग भेड़ियों से ज्यादा आक्रामक और खतरनाक होते हैं।

शोध में सामने आया तथ्य - Fact revealed in research 

भेड़ियों पर शोध कर चुके अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के प्रोफेसर सतीश कुमार का कहना है कि बहराइच और आसपास के जिलों में दहशत फैलाने वाले आदमखोर हमलावर बुल्फ डॉग भी हो सकते हैं। जालौन में वर्ष 2002 में लोगों ने एक नर भेड़िये को पकड़ लिया था। AMU के वन्यजीव विज्ञान विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम में शामिल रहे प्रोफेसर सतीश कुमार के मुताबिक, लोगों ने बताया कि नर भेड़िया व मादा श्वान की क्रॉस ब्रीडिंग कराएंगे। उससे तैयार नस्ल से खेतों में रखवाली कराएंगे। बातचीत में पता चला कि दूसरे लोग भी ऐसे प्रयोग कर रहे हैं।

रैबीज कुत्ते के संपर्क में आने से ज्यादा आक्रामक होते है भेड़िये - Wolves become more aggressive when they come in contact with a rabies dog. 

बहराइच में भेड़ियों के आतंक के पीछे कई वजहें हो सकती हैं। वन्यजीव विशेषज्ञ केके मिश्रा के मुताबिक, संभव है कि हमलावर भेड़ियों में कोई एक रैबीज पीड़ित कुत्ते के संपर्क में आकर आक्रामक हुआ हो। फिर झुंड के बाकी भेड़िये भी संक्रमित हो गए हों। पिंजरे लगाने या मारने से समस्या खत्म नहीं होगी। उनके व्यवहार में बदलाव के असल कारणों का पता लगाना होगा। 

इससे पहले भी आ चुका है इस तरह का मामला - This type of case has happened before also 

साल 2002 में जालौन में इस तरह का मामला सामने आ चुका है, अंतरराष्ट्रीय भेड़िया शोध संस्थान ने अमेरिका में ऐसे मामलों की पुष्टि की है। वुल्फ डॉग ने उत्तरी अमेरिका और कनाडा में कई लोगों पर हमला किया था। प्रो. सतीश कुमार का मानना है कि बहराइच और प्रदेश के दूसरे जिलों में आतंक फैलाने वाले आदमखोर भेड़ियों में कुछ वुल्फ डॉग भी हो सकते हैं। इनकी संख्या भी बढ़ गई है।

https://youtu.be/7Lv_OhEpp00?si=hss9othEts99zXo4

बेहद खतरनाक होते हैं वुल्फ डॉग्स - Wolf dogs are very dangerous

महाराष्ट्र में भेड़ियों पर वर्ष 1992-95 तक किए गए शोध में भी यह बात सामने आई। अंतरराष्ट्रीय भेड़िया शोध संस्थान अमेरिका भी इसकी पुष्टि कर चुका है कि वहां भेड़िये और मादा श्वान के मेल से वुल्फ डॉग नस्ल तैयार हो गई है, जो बेहद खतरनाक है। 

बहराइच में हो चुकी है दस लोगों की मौत - Ten people have died in Bahraich 

भेड़ियों की दहशत से महसी तहसील क्षेत्र के 50 से अधिक गांव के लोग सहमे हुए हैं। सेक्टरवार टीमें तैनात की गई हैं, लेकिन भेड़िये लगातार उन्हें चकमा दे रहे हैं। जिले में अब तक कुल दस लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें नौ बच्चे व एक महिला शामिल है। हमले में अबतक 40 लोग घायल हो गए है।