World Cup 2023: बांग्लादेश से जीत के बाद क्या ? सेमिफाइनल में पहुंचेगा पाकिस्तान या होगा बहार, देखें पॉइंट टेबल

World Cup 2023: पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के 31 वें मुक़ाबले में बांग्लादेश की टीम को हरा दिया है, इस मुक़ाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है। जिसके बाद बांग्लादेश की टीम इस वर्ल्ड कप से लगभग बहार हो गयी है।

Pakistan Vs  Bangladesh :

ICC वर्ल्ड कप 2023 के 31 वे  मुक़ाबले में पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश की टीम को 7 विकेट से हरा दिया और पॉइंट टेबल में पांचवें पायदान पर आ गया है, पाकिस्तान को लगातार 4 मुक़ाबले हारने के बाद ये जीत मिली है। बांग्लादेश की टीम लगातार अपना छटवां  मैच हारने के बाद सेमीफाइनल से बहार ही गयी है, साथ ही बांग्लादेश इस वर्ल्ड कप से बहार होने वाली पहली टीम बनी है। 

    कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया,  हालंकि उनका ये फैसला उन पर भारी पड़ गया और बांग्लादेश की टीम ने 45.1 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 204 रन ही बना पायी, इसके बदले में पाकिस्तान की टीम ने 32.3  ओवर में मात्र 3 विकेट गवाकर 205 रन बनाकर  इस मैच में जीत हासिल की। 

क्या पकिस्तान टीम खेल  सकती है? सेमीफइनल मैच

बांग्लादेश से जीत के बाद पकिस्तान पॉइंट्स टेबल में पांचवे पायदान पर है, सेमीफइनल मैच तक पहुंचना  अभी भी पकिस्तान के लिए आसान नहीं है, क्यूंकि पकिस्तान को सेमीफइनल तक पहुंचने के लिए 2 और मैचों को जीतना होगा, जोकिं पकिस्तान के लिए इतना आसान नहीं है। आने वक्ल्व दिनों में पाकिस्तान को नूज़ीलैण्ड और ेनलैंड के खिलाफ खेलना है और इन दोनों ही टीमों का प्रदर्शन पाकिस्तान की टीम से काफी अच्छा रहा है, तो सेमीफइनल तक पहुचना पाकिस्तान के लिए मुश्किल भरा होने वाला है। 

देखें पॉइंट्स टेबल

RANKTEAMSMWL P NRR
1IND66012+1.405
2SA65110+2.032
3NZ6428+1.232
4AUS6428+0.970
5PAK7346-0.024
6AFG6336-0.718
7SL6244-0.275
8NED6244-1.277
9BAN7162-1.446
10ENG6152-1.652