ये 7 टिप्स आपके घर से दूर करेंगे हर तरह की नेगेटिव एनर्जी को

ये 7 टिप्स आपके घर से दूर करेंगे हर तरह की नेगेटिव एनर्जी को
image source : images.prabhasakshi.com

ज्योतिष को हिन्दू धर्म में बेहद एहम माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार यदि आपके घर में वास्तु दोष है तो आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का समावेश हो सकता है। घर में मौजूद नेगेटिविटी से आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।


आपके घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा आपके घर में कलह कलेश को बढ़ावा देती है। केवल इतना ही नहीं इस नकारात्मक ऊर्जा के कारण आपके जीवन में धन की कमी भी हो सकती है। इसके अलावा आपको स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। लेकिन आप कुछ सरल और आसान उपायों को अपना कर अपने घर और जीवन में इस नाकारात्मकता के प्रभाव को कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन उपायों के बारें में।


तुलसी का पौधा
यदि आप अपने घर को साफ सुथरा रखते हैं तो आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा अपने आप ही गायब हो जाती है। अपने चम चमाते घर के मुख्य द्वार पर यदि आप तुलसी का पौधा रखते हैं तो इससे आपके घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है। इसके अलावा आपके घर में सुख-शान्ति का समावेश होता है।


सही तरह से रखें दवाइयाँ
यदि आपके घर में दवाइयाँ इधर उधर बिखरी रहती हैं तो भी आपके घर में नेगेटिव एनर्जी हावी हो सकती है। इसलिए आपके घर में जितनी भी दवाइयाँ है उन्हें आपको एक निश्चित स्थान में रखना चाहिए।


कटोरी में नमक
समुद्री नमक सकारात्मक ऊर्जा से युक्त होता है। अपने घर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकालने के लिए आपको अपने घर के बाथरूम के कोने में समुद्री नमक रखना चाहिए। इससे आप अपने बाथरूम के अंदर किसी कटोरी में भी रख सकते हैं।


दिया जलाएं
अन्धकार में दिया जलाना बेहद शुभ माना जाता है। घर से नकारात्मकता को दूर करने के लिए आप अपने घर के मुख्य द्वार पर रोज़ शाम को दीप जलाएं। मान्यता है की ऐसा करने से धन की देवी माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।


बैडरूम में शीशा
घर के बैडरूम में शीशा लगाना शुभ नहीं माना जाता है। लेकन यदि आपके बैडरूम में शीशा है तो आपको उस शीशे को हटा देना चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं कर सकते तो आपको उस शीशे पर पर्दा डाल देना चाहिए।


घंटी बजाना
वास्तु शास्त्र की मान्यता के अनुरूप घर में सुबह और शाम की पूजा के समय घर पर घंटी ज़रूर बजानी चाहिए। घंटी की आवाज़ शुभ मानी जाती है। घर मं घंटी बजाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।


अस्वीकरणीय – यह लेख सामान्य जानकारी के तहत है। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस क्षेत्र के विशेषज्ञ या वास्तु शास्त्र के ज्ञाता के पास जाना ही उचित है। ultranewstv इस जानकारी की पुष्टि नहीं करता और ना ही इसकी ज़िम्मेदारी लेता है।

Total
0
Shares
Previous Post
सर्दियों में मीठा खाकर ऐसे घटाएं वज़न

सर्दियों में मीठा खाकर ऐसे घटाएं वज़न

Next Post
काजोल-अजय देवगन की बेटी न्यासा का ब्यूटी ट्रांसफॉर्मेशन है कमाल , ये है सीक्रेट्स

काजोल-अजय देवगन की बेटी न्यासा का ब्यूटी ट्रांसफॉर्मेशन है कमाल , ये है सीक्रेट्स

Related Posts
Total
0
Share