कमांडर अभिलाष टॉमी – CDR. Abhilash Tomy (Retd)

Sameer Raj
कमांडर अभिलाष टॉमी – CDR. Abhilash Tomy (Retd)

कमांडर अभिलाष टॉमी - CDR. Abhilash Tomy (Retd) : बिना रुके नाव से दुनिया का चक्कर लगाने वाले पहले भारतीय

कमांडर अभिलाष टॉमी भारतीय नौसेना (Indian Navy) के एक सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। वे एक विश्वप्रसिद्ध नौसैनिक एविएटर और नाविक हैं। कमांडर अभिलाष टॉमी को प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब रेस पूरी करने वाले पहले भारतीय बनने का गौरव प्राप्त है। अभिलाष टॉमी गोल्डन ग्लोब रेस में दूसरे स्थान पर रहे और ऐसा करने वाले पहले भारतीय और पहले एशियाई भी बने। 

अभिलाष का जन्म 5 फरवरी, 1979 को हुआ था। उनके पिता लेफ्टिनेंट कमांडर वीसी टॉमी हैं और माता का नाम वलसम्मा है। अभिलाष टॉमी का जन्म केरल चंगनाचेरी में हुआ था। वर्ष 2000 में वे भारतीय नौसेना में बतौर कमिशन अधिकारी शामिल हुए। भारतीय नौसेना में वे एक विमान चालक (एविएटर) थे। वे वहां डोर्नियर 228 उड़ाने के लिए प्रशिक्षित थे। अभिलाष टॉमी की पत्नी पश्चिम बंगाल की रहने वाली उर्मिमाला नाग हैं। 

2013 में, वह जलयान के तहत दुनिया का एकल, बिना रुके जलयात्रा पूरा करने वाले पहले भारतीय बने।

https://www.youtube.com/watch?v=vh6G0YJks9c
Tags: