दुष्यंत कुमार – Dushyant Kumar

दुष्यंत कुमार हिंदी साहित्य में एक प्रसिद्ध नाम हैं। यूँ तो दुष्यंत कुमार ने कविता, नाटक, एकांकी, उपन्यास, आदि का लेखन किया है लेकिन उन्हें प्रसिद्धि मिली गज़लों से। दुष्यंत कुमार का पूरा नाम था दुष्यंत कुमार त्यागी। उनका जन्म 27 सितंबर, 1931 को बिजनौर जनपद की तहसील नजीबाबाद के ग्राम राजपुर नवादा में हुआ था।

दुष्यंत कुमार का जीवन परिचय - Dushyant Kumar Biography in Hindi

नाम (Name) दुष्यंत कुमार त्यागी
जन्म (Date of Birth) 1 सितम्बर 1933
जन्म स्थान (Birth Place) ग्राम राजपुर नवादा, उत्तरप्रदेश
पिता का नाम (Father Name) चौधरी भगवत सहाय
माता का नाम (Mother Name) राजकिशोरी देवी त्यागी
पत्नी का नाम (Wife Name) राजेश्वरी कौशिक
पेशा (Occupation ) लेखक, कवि
बच्चे (Children) ज्ञात नहीं
मृत्यु (Death) 30 दिसम्बर 1975
प्रसिद्धि गज़लो के कारण

दुष्यंत के पिता का नाम भगवत सहाय और माता का नाम था रामकिशोरी देवी। उनका विवाह राजेश्वरी कौशिक से हुआ था। वे अपनी कविताओं और गज़लों के कारण हिंदी साहित्य के क्षेत्र में प्रसिद्ध हुए। 30 दिसंबर, 1975 को दुष्यंत कुमार का निधन हो गया। 
दुष्यंत कुमार की टॉप 5 गजलें