गोपाल स्वरूप पाठक – Gopal Swarup Pathak

गोपाल स्वरूप पाठक भारत के चौथे राष्ट्रपति थे। उनका कार्यकाल अगस्त, 1969 से अगस्त, 1974 तक रहा था। गोपाल स्वरूप पाठक भारत के चौथे उप राष्ट्रपति थे। उनका कार्यकाल अगस्त, 1969 से अगस्त, 1974 तक रहा था। उनका जन्म 26 फ़रवरी, 1896 को बरेली, उत्तर प्रदेश में हुआ था। गोपाल स्वरूप पाठक के पिता का नाम पंडित कृष्ण स्वरूप पाठक था।

पेशे से गोपाल स्वरुप पाठक वकील थे। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एम.ए. और एल.एल.बी. किया थे। वे सन् 1945 से 1946 तक इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश भी रहे। 31 अगस्त, 1969 से 30 अगस्त, 1974 तक गोपाल स्वरुप पाठक भारत के उप-राष्ट्रपति रहे। गोपाल स्वरूप पाठक का निधन 31 अगस्त, 1982 को हुआ।

गोपाल स्वरुप पाठक की जीवनी - Biography of Gopal Swarup Pathak in Hindi

जन्म 26 फरवरी, 1896 को
जन्मस्थान उत्तर प्रदेश के जिला बरेली शहर के बानखाना मोहल्ले मे
पिता का नाम पंडित कृष्ण स्वरूप पाठक
पत्नी का नाम प्रकाशवती
पुत्र का नाम रघुनंदन स्वरूप पाठक
शिक्षा  एल० एल० बी०
उपराष्ट्रपति 31 अगस्त, 1969 से 30 अगस्त, 1974
निधन 31 अगस्त, 1982

इन पदों पर रहे