हुमा कुरैशी – Huma Qureshi

हुमा कुरैशी फिल्म जगत में काम करने वाली एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं। एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने वाली हुमा कुरैशी ने फिल्म जगत में आने से पहले कई क्षेत्रों में काम किया। जिनमे पत्रकारिता, संपादकीय लेखन, थिएटर में काम करना शामिल है। एन.के शर्मा जिनके सानिध्य में हुमा कुरैशी ने अभिनय की बारीकियां सीखी। बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड में भी शानदार फिल्में देकर अपनी अलग पहचान बनाई। 

हुमा कुरैशी जीवनी - Huma Qureshi Biography

नाम हुमा सलीम कुरैशी 
जन्म 28 जुलाई 1986 
जन्म स्थान नई दिल्ली 
पिता सलीम कुरैशी 
माता अमीना कुरैशी
शिक्षा बैचलर हिस्ट्री ऑनर्स 
व्यवसाय एक्टिंग 
पुरस्कार Filmfare OTT Award

कैसे शुरू हुआ सफर - How did the journey begin?

हुमा कुरैशी का शुरुआती सफर अन्य लोगों की तरह ही संघर्ष के साथ शुरू हुआ। फिल्म जगत में आने से पहले हुमा कुरैशी ने कई जगह अपनी किस्मत आजमायी। लेकिन सफलता उन्हें फिल्म जगत में ही आकर मिली। अभिनय की शुरुआत करने से पहले हुमा कुरैशी ने हिंदुस्तान यूनीलीवर के साथ विज्ञापन के लिए 2 साल का एग्रीमेंट किया। सैमसंग के लिए विज्ञापन करते हुए अनुराग कश्यप ने इनकी प्रतिभा को पहचानकर फिल्मों में काम देना शुरु किया। 

पिता चलाते हैं बिजनेस - Father runs business

हुमा कुरैशी के पिता सलीम कुरैशी एक रेस्टोरराइटर हैं, जो सलीम्स रेस्तरॉ नाम से एक शृंखला चलाते हैं। इस शृंखला में रेस्तरां की संख्या 10 है। इनकी माता एक कश्मीरी मुस्लिम ग्रहणी हैं। 

फिल्मी करियर - Film career

हुमा कुरैशी ने बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है। जिसके लिए उन्हें कई सम्मानों से नवाजा गया है। अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2012 में आयी गैंग्स ऑफ वासेपुर(भाग 1 और भाग 2) से की।  

इसके बाद इन्होंने लव शव ते चिकन खुराना, जॉली एलएलबी 2 (2013), डेढ़ इश्क़िया (2014), डी-डे,  बदलापुर, पार्टिशन: 1947, लैला (वेब सीरीज), महारानी (टीवी शृंखला), आर्मी ऑफ द डेड 2021 (फिल्म) हॉलीवुड में भी अभिनय किया है।