कुमारी मायावती – Mayawati

कुमारी मायावती भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, उत्तरप्रदेश की 17वीं मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया है, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री पद के लिए चुनी जाने वाली भारत की प्रथम दलित महिला कुमारी मायावती  बनी,“बहन जी” नाम से प्रसिद्ध, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष हैं। 

जीवन

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष कुमारी मायावती, बहुजन, अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछड़ा वर्ग और पान्थिक अल्पसंख्यकों के जीवन में सुधार के लिए सामाजिक परिवर्तन के एक मंच पर केन्द्रित है।

कुमारी मायावती  का जन्म 15 जनवरी 1956 ई नई दिल्ली में हुआ, इनके पिता प्रभु दास, गौतम बुद्ध नगर के डाकघर कर्मचारी थे। कुमारी मायावती  ने 1975 में दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कॉलेज में कला में  स्नातक डिग्री की। 1976 ई मेरठ विश्वविद्यालय से बी.एड की डिग्री प्राप्त की। 1983 ई में कुमारी मायावती  ने दिल्ली विश्वविद्यालय से एल.एल.बी की पढ़ाई की। 

कुमारी मायावती  का जीवन परिचय - Mayawati Biography

जन्म 15 जनवरी 1956 (आयु 68), नई दिल्ली
माता राम राठी
पिताप्रभु दास 
व्यवसाय वकील, राजनीतिज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता
राजनीतिक दलबहुजन समाज पार्टी
संबंधी 6 भाई और 2 बहनें
धर्म बोद्ध धर्म

कार्यक्षेत्र 

राजनीति में प्रवेश से पूर्व कुमारी मायावती दिल्ली के एक स्कूल में शिक्षण कार्य करती थी। सन् 1977 में जब कुमारी मायावती की मुलाकात मा० काशिराम से हुई तब उन्होनें पूर्ण रूप से राजनीतिज्ञ बनने का फैसला किया। सन् 1984 में बसपा की स्थापना हुई जिसके बाद सन् 1989 में कुमारी मायावती ने लोकसभा के चुनाव में बिजनौर सीट से जीत हासिल की। 2012 में कुमारी मायावती  और उनकी पार्टी को भारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। कुमारी मायावती राजनीतिज्ञ हैं और पेशे से पूर्व शिक्षिका रही है। अंततः उन्हें संसद के उच्च सदन, राज्यसभा की सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया।

राजनैतिक जीवन

उत्तर प्रदेश में कुमारी मायावती  का कार्यकाल है: