रितेश देशमुख – Riteish Deshmukh

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) का जन्म 17 दिसंबर 1978 में हुआ था। वह महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय विलासराव देशमुख के बेटे है। उनकी माता का नाम वैशाली देशमुख है। रितेश को आज पूरी दुनिया एक बेहतरीन अभिनेता के रूप में जानती है। आज हम आपको रितेश कि ज़िंदगी के बारे में कुछ मज़ेदार बातें बतायगे।

पिता नहीं चाहते थे की बेटा बने Actor

विलासराव देशमुख यानि रितेश के पिताजी चाहते थे कि उनका बेटा रितेश देशमुख भी उनकी तरह नेता बनें और राजनीति में आए लेकिन, रितेश देशमुख को ये मंजूर नहीं था। उनके पिता महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. रितेश देशमुख अपने पिता के बानाए रास्तों से अलग हटकर चलना चाहते थे। वह अभिनय की दुनिया में आना चाहते थे। रितेश सिनेमा की दुनिया में आना चाहते थे इसलिए उन्होंने अपने पिता की भी नहीं सुनी।

रितेश देशमुख बायोग्राफी – Riteish Deshmukh Biography in Hindi

जन्म रितेश विलासराव देशमुख
17 दिसंबर 1978 
स्थान लातूर, महाराष्ट्र 
माता-पिता विलासराव देशमुख (पिता)
वैशालीताई देशमुख (माता)
जीवनसाथी जेनेलिया डिसूज़ा 
बच्चे 
पेशा फिल्म अभिनेता, टेलीविज़न प्रस्तोता, निर्माता, वास्तुकार 
प्रमुख फिल्मे हाउसफुल,हे बेबी, एक विलन, टोटल धमाल। 
अवॉर्ड आईफ़ा अवॉर्ड्स, ज़ी सिने अवॉर्ड्स, अप्सरा पुरस्कार, बॉलीवुड हंगामा सर्फर्स चॉइस मूवी अवॉर्ड्स, घंटा पुरस्कार। 

रितेश की पहली फिल्म

रितेश देशमुख कि पहली फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में कुछ ज़्यादा कमाल नहीं कर पायी। लेकिन इस फिल्म से एक अच्छी बात यह हुई कि देशमुख कि जेनेलिया डिसूज़ा से मुलाक़ात हो गयी या ये कहा जाए कि जेनेलिया डिसूज़ा का साथ मिल गया।

फ़िल्मी सफर

रितेश देशमुख के पिता चाहते थे कि उनका बेटा भी राजनीती में आये और एक नेता बने। रितेश पढ़ाई में भी बहुत बढ़िया थे उन्होंने कमला राहेजा विद्यानिधि इंस्‍टीट्यूट फॉर आर्किटेक्‍चर और इंवायरमेंटल स्‍टडीज से आर्किटेक्‍चरल की पढ़ाई की है। रितेश अपने परिवार की राय से एक दम उल्टा गए उन्होंने सिनेमा में कदम रखा और साथ ही दर्शको के बीच अपनी जगह भी बनाई। इस तरह से रितेश देशमुख का फिल्मी सफर शुरू होगया। सीरियस किरदारों के अलावा रितेश देशमुख ने कॉमेडी फिल्मों में भी अपनी अलग पहचान बनाई है।  'मस्ती', 'क्या कूल हैं हम', 'मालामाल वीकली', 'हे बेबी', 'धमाल', 'हाउसफुल' समेत कई फिल्मों में अपनी कॉमेडी के जरिए दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं।

जेनेलिया से शादी

रितेश जेनेलिया के साथ बहुत समय पहले से रिलेशनशिप में थे लेकिन, इंडस्ट्री के लोगो को उन्होंने खबर नहीं होने दी।वह हमेशा बोलते थे कि हम दोनों बस अच्छे दोस्त है। 2012 जब जेनेलिया और रितेश देशमुख ने शादी कर ली तब सबको पता चला। रितेश और जेनेलिया की शादी काफी धूमधाम से हुई थीं। 

 जेनेलिआ और रितेश सभी दर्शको के लिए एक स्ट्रांग और क्यूट कपल की मिसाल है। शादी के बाद रितेश और जेनेलिया डिसूज़ा के दो बेटे भी है।