सोशल मीडिया पर आए दिन बहुत से वीडियो और तस्वीरें वायरल होती रहतीं हैं। अक्सर आपने भाई - बहन, दोस्तों, गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड या किसी बड़े सेलिब्रिटी के चैट वायरल होते देखे होंगे। लेकिन क्या आपने कभी बाप - बेटी के चैट वायरल होने के बारें में सुना है? यदि नहीं तो आपको हमारा यह मज़ेदार लेख ज़रूर पढ़ना चाहिए।
एक पिता ने व्हाट्सएप चैट पर अपनी बेटी से बात करते हुए कुछ ऐसा लिखा जिसे सोशल मीडिया पर जम कर देखा जा रहा है। हम सभी इस बात से तो वाकिफ हैं ही कि बच्चे यदि मन लगाकर पढ़ाई नहीं करते तो इसके लिए अक्सर उन्हें अपने माता - पिता से डांट पड़ती है। लेकिन यह डांट अक्सर छोटे बच्चों के लिए कारगर साबित होती है। जब बड़े होने पर भी बच्चे पढ़ाई से जी चुराते हैं तो अक्सर माता - पिता बच्चों पर टॉन्ट कस्ते हैं। माता - पिता की इस टोंड पर बच्चे भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा व्हाट्सएप चैट के माध्यम से भी किया जाता है।
हाल ही में एक पिता ने भी व्हाट्सएप चैट में अपनी बेटी पर कुछ इसी तरह से टॉन्ट कसी, जिसे सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। इस चैट को पढ़ कर ऐसा समझ में आता है कि एक पिता अपनी बेटी की ब्लड रिपोर्ट लेने गए। अपनी बेटी की ब्लड रिपोर्ट के साथ उन्होंने उसके दोस्त की भी ब्लड रिपोर्ट ले ली। ब्लड रिपोर्ट लेने की इस जानकारी को उन्होंने अपनी बेटी के साथ साझा किया। जिसपर बेटी का जवाब था 'ओके'। आगे पिता ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर बेटी भावुक हो गई। इस चैट को आप यहाँ भी पढ़ सकतें हैं :-
पिता - तेरी और तेरे फ्रेंड की ब्लड रिपोर्ट ले आया में।
बेटी - ओके
पिता - (टॉन्ट मारते हुए) रिपोर्ट्स में भी वो ऐ पॉजिटिव है और तू बी नेगेटिव।
बेटी - पापा प्लीज (बहुत सारे रोने वाले इमोजीस के साथ)
यहाँ बेटी यह समझ जाती है कि उसके पिता उसकी पढ़ाई को लेकर काफी परेशान है।
इस बात से तो आप अच्छे से वाकिफ होंगे कि वर्तमान में स्कूल नंबर देने की बजाए ग्रेड्ज़ देते हैं जिसमें सबसे अच्छा A+, A, A- फिर B+, B, B- और फिर ऐसे ही C+, C, C है। इन्ही के आधार पर आपके नंबर तय किए जातें हैं। ट्विटर पर 'मोमो' नाम की लड़की ने इस स्क्रीनशॉट को शेयर किया। वायरल हुई इस चैट पर तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रया साझा की है। एक व्यक्ति ने लिखा है 'गजब पिता है'।