अजगर ने लिया मगरमच्छ को अपने शिकंजे में, वायरल हो रही हैं तस्वीरें

अजगर ने लिया मगरमच्छ को अपने शिकंजे में, वायरल हो रही हैं तस्वीरें
image source : india.com

पानी में अजगर और मगरमच्छ के बीच हुए युद्ध की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहीं हैं। अजगर ने पानी में घुस कर मगरमच्छ को ज़ंज़ीर की तरह जकड़ लिया है।

जंगल की दुनिया में ये तो प्राकृतिक सत्य है कि शक्ति शाली जानवर ही कमज़ोर जानवर पर धावा बोलता है। आपने अक्सर दो जानवरों के बीच लड़ाई की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर देखी होंगी।आपने शक्तिशाली जानवर को कमज़ोर जानवर का शिकार करते हुए भी देखा होगा। लेकिन जब बात दो शक्तिशाली और मांसाहारी जानवरों के बीच हुए खूनी संघर्ष की आती है तो लड़ाई में रोचकता बढ़ ही जाती है। मन उस दृश्य को देखने के लिए बेताब हो उठता है कि दोनों शक्तिशाली जानवरों में जीत किसकी होगी। तभी तो सोशल मीडिया पर अजगर और मगरमच्छ की लड़ाई की तस्वीरें काफी वायरल हो रहीं हैं।

अजगर और मगरमच्छ दोनों ही खूंखार जीव है। दोनों को देख कर शिकार की रूह कांप उठती है। लेकिन दोनों की भिड़ंत का नज़ारा तो अनोखा ही होगा। निश्चित तौर पर यह दृश्य काफी भयानक होगा। आप इन वायरल तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह अजगर ने मगरमच्छ को अपने शिकंजे में ले लिया।

अजगर ने पानी में जाकर ज़ंज़ीर की तरह मगरमच्छ के पूरे शरीर को जकड़ लिया। अजगर के ऐसा करना पर मगरमच्छ की साँसे फूलने लगी और उसकी आँखें भी बाहर आ गईं। यहाँ मगरमच्छ पूरी तरह से अजगर का शिकार बन गया।

Total
0
Shares
Previous Post
फरीदाबाद-नॉएडा-गाज़ियाबाद- के बीच आवागमन हुआ आसान, डायरेक्ट रूट मिटाएगा फासले

फरीदाबाद-नॉएडा-गाज़ियाबाद- के बीच आवागमन होगा आसान, डायरेक्ट रूट मिटाएगा फासले

Next Post
ये शख्स अफ्रीका के इस देश पर 43 सालों से कर रहा है राज, बना चुका है विश्व रिकॉर्ड, इस बार फिर मिले 99 फीसदी वोट

ये शख्स अफ्रीका के इस देश पर 43 सालों से कर रहा है राज, बना चुका है विश्व रिकॉर्ड, इस बार फिर मिले 99 फीसदी वोट

Related Posts
Total
0
Share
Mobile Phones Under 20000 लड्डू गोपाल की सिल्क पोशाकें – Laddu Gopal Silk Dress लड्डू गोपाल के लिए शीतकालीन पोशाकें Top 10 कुत्तों की नस्लें जिन्हें आप बना सकते हैं अपने परिवार का हिस्सा रणदीप हुडा & लिन लैशराम