मोदी 3.0 का पहला बजट हुआ जारी – First budget of Modi 3.0 released

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट हुआ जारी। जानें किन क्षेत्रों को कितना मिला बजट - The first budget of the third term of Modi government was released. Know which areas got how much budget. 

मंगलवार 23 जुलाई को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया। यह उनका लगातार सातवां बजट प्रस्तुतीकरण है। सीतारमण ने कहा कि जहां वैश्विक अर्थव्यवस्था अब भी नीतिगत अनिश्चितता की चपेट में है, ऐसे में भारत की आर्थिक वृद्धि जारी है। उन्होंने कहा कि देश की मुद्रास्फीति स्थिर बनी हुई है और चार प्रतिशत की ओर बढ़ रही है। मुख्य मुद्रास्फीति 3.1 प्रतिशत पर है। 

जानतें है और क्या है खास -

बजट में टैक्स देने वाले लोगों का भी ध्यान रखा गया है-

Annual Taxable IncomeNew Tax Regime  Old Tax Regime
Up to Rs.2.5 lakh    Exempt  Exempt
Over Rs.2.5 lakh to Rs.3 lakh    Exempt    5%
Over Rs.3 lakh to Rs. 5 lakh    5%    5%
Over Rs.5 lakh to Rs.6 lakh    5%    20%
Over Rs.6 lakh to Rs. 9 lakh    10%    20%
Over Rs.9 lakh to Rs.10 lakh    15%    20%
Over Rs.10 lakh to Rs.12 lakh    15%    30%
Over Rs.12 lakh to Rs.15 lakh    20%    30%
Above Rs.15 lakh    30%    30%