भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने दुनिया के लोकप्रिय नेता, लोकप्रियता के पैमाने पर बाइडन से भी काफी आगे निकले मोदी

मॉर्निंग कंसल्ट पॉलीटिकल इंटेलिजेंस के सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता बताया
गया है. मेक्सिको के राष्ट्रपति एड्रेस मैनुअल लोपेज दूसरे नंबर पर है. वहीं इटली के पीएम मारियो तीसरे स्थान पर
रहे. वहीं चौथे स्थान पर स्विट्जरलैंड के इग्नाजियो और पांचवे स्थान पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन रहे.

इससे पहले जनवरी 2022 में और नवंबर 2021 में सामने आए सर्वे में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे
लोकप्रिय नेताओं में से एक रहे और उनकी सूची भी सबसे ऊपर बताई गई थी. बता दें कि यह मंच राजनीतिक
चुनाव सर्वाधिक अधिकारियों का मतदान के मुद्दे पर वास्तविक समय का मतदान डाटा प्रदान करता है. यह दुनिया
भर में रोज 20000 लोगों से इंटरव्यू करता है.

एजेंसी के मुताबिक सर्वे के लिए अमेरिका के औसत सैंपल साइज लगभग 45000 है. अन्य देशों में यह 500 से
5000 के बीच में है सर्वे में लोगो से ऑनलाइन बात की जाती है. भारत से लिए गए सैंपल में आबादी के साक्षर
हिस्से को शामिल किया गया है. 7 दिन तक सर्वे चलता है अलग-अलग सैंपल भेज सवाल किए जाते हैं.