सोमवार को बिहार के कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के साथ कांग्रेस में गाली गलौज कर कांग्रेस को कमजोर
बताने का आरोप लगाया. जिसके बाद भक्त चरण दास सोमवार को देर शाम बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
से मिलने के लिए पहुंचे. दरअसल, बताया जा रहा है कि उस देर शाम भक्त चरण दास मंत्री पद की एक और पद
देने के लिए वह वहां उन्हें मनाने के लिए पहुंचे थे. जबकि कांग्रेस के लिए बिहार सरकार ने तीन मंत्री पद देने की
बात कही जिससे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी देखी गई.
तेजस्वी यादव और भगत चरण दास के बीच बात होने के बाद वे दोनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास
अपने अपने मंत्री नेताओं की सूची लेकर नीतीश से मिलने पहुंचे. जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि
नीतीश कुमार यह सूची लेकर राज्यपाल को भी सौंपेंगे.
लेकिन अब कांग्रेस नेता भक्त चरण दास की तरफ से स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस को सिर्फ तीन मंत्री पद दी
जाएगी. जिसके बाद अभी दो नेताओं को दो मंत्री पद देने का मौका दिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक. फिलहाल अभी
शकील अहमद खान और राजेश राम को मंत्री बनाने के बाद सामने खाई है.
कांग्रेस पार्टी को सिर्फ तीन मंत्री पद देने के ऐलान की वजह से कांग्रेस नेताओं के बीच काफी नाराजगी सामने आ
रही है. स्वतंत्रता दिवस के दिन सोमवार को जब भक्त चरण दास तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए आए तब
उनके साथ बिहार कांग्रेस के पूर्व महासचिव और कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके साथ अपशब्द का इस्तेमाल
किया. अब कांग्रेस पार्टी को इस बात का भी भय है कि भविष्य में कहीं कांग्रेस पार्टी टूट ना जाए.