UP Nikay Chunav 2023 – क्या गाजियाबाद निकाय चुनाव में मेयर आशा शर्मा को फिर से टिकट मिलेगी ?

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= UP Nikay Chunav 2023 - क्या गाजियाबाद निकाय चुनाव में मेयर आशा शर्मा को फिर से टिकट मिलेगी ?

नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है, चुनाव आयोग द्वारा रविवार को चुनाव की अधिसूचना एवम् कार्यक्रम का ब्यौरा जारी कर दिया गया है। गाजियाबाद में 11 मई को इलेक्शन होंगे, 24 अप्रैल नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख रखी है।

जैसे-जैसे नामांकन की तारीख पास आ रही है, वैसे ही जिले में सभी पार्टियों में सरगर्मियाँ तेज होती जा रही है, निर्दलीय भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में दिखने लगे है। सबसे ज्यादा होड़ बीजेपी में देखने को मिल रही है। आप और समाजवादी पार्टी के टिकट पाने वालो की भी एक लंबी भीड़ है।

गाजियाबाद में मेयर पद के लिए इस बार फिर से महिला सीट आरक्षित होने के बाद महिला नेत्रियों और पुरुष नेता भी अपने सगे सम्बन्धियों को टिकट दिलाने के लिए उच्च नेतृत्व से संपर्क कर दावेदारी प्रस्तुत कर रहे है।

बीजेपी की तरफ से शिक्षाविद एवम् समाज सेवी ऋचा सूद (Richa Sood) जी अपने व्यवहार के कारण एक मजबूत दावेदारी पेश करती है। वहीं पिछली बार आशा शर्मा (Asha Sharma) जी से निर्दलीय का नामांकन वापिस ले लिया गया था इसलिए इस बात को लेकर उनके साथ सहानुभूति भी है। बीजेपी की तरफ से गाजियाबाद की महिला मोर्चा की अध्यक्षा पूनम कौशिक (Poonam Kaushik) जी महिलाओ के बीच अपनी लोकप्रियता और एक पुरानी कार्यकर्ता होने के कारण अपनी दावेदारी को मजबूती से रखती नज़र आ रही है। उदिता त्यागी (Udita Tyagi)जी वरिष्ठ बीजेपी नेत्री, त्यागी समाज की होने की वजह से और बीजेपी में किए गए अपने कार्यों से अपनी दावेदारी ठोक रही है। शिक्षाविद डॉ सपना बंसल (Dr Sapna Bansal) जी विकास की नई सोच के कारण वैश्य अग्रवाल समाज में अपनी अलग पहचान रखती है। कहना गलत नहीं होगा 10 से ज्यादा महिला प्रत्याशी बीजेपी से टिकट पाने की अपनी मजबूत दावेदारी ठोक रही है।

वहीं दूसरी तरफ मेयर आशा शर्मा जी की दावेदारी एक बार फिर से काफी मज़बूत मानी जा रही है। इसकी एक बड़ी वजह उनकी ईमानदार छवि और विकास को बताया जा रहा है। गाजियाबाद नगर निगम के अंतर्गत वेस्ट मैनेजमेंट से लेकर टैक्स कलेक्शन के मोर्चे पर आशा शर्मा के कार्यकाल में बेहतर काम हुआ है। कोरोनो के समय में उनके द्वारा किए गए कार्यों को पूरे गाजियाबाद के लोगो ने सराहा है। उस मुश्किल घड़ी में जहाँ मौत का मातम था, लोग अपनो को खो रहे थे, खाने के लाले पड़े हुए थे उन्होंने आम जनता की मदद करने का हर संभव प्रयास किया।

पहले नगर निगम का देश में 367 वा स्थान था। अब नगर निगम 12 वें स्थान पर है। नगर निगम में बहुत विकास किया गया है। इसके अलावा पिछले चुनाव में उनकी जीत का अंतर भी एक मजबूत पक्ष रखता है।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
bharat-ke-up-pradhanmantri

भारत के उप प्रधानमंत्री — Deputy Prime Ministers of India

pCWsAAAAASUVORK5CYII= परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत के प्रधानमंत्री - Prime Minister of India

भारत के प्रधानमंत्री – Prime Minister of India

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
कॉन्ट्रेक्ट पर पढ़ाने वाले शिक्षकों को मिला दिल्ली सरकार का बड़ा तोहफा

MCD School Teachers : कॉन्ट्रेक्ट पर पढ़ाने वाले शिक्षकों को मिला दिल्ली सरकार का बड़ा तोहफा

Next Post
महान व्यक्तित्व थे राणा सांगा

महान व्यक्तित्व थे राणा सांगा – Rana Sanga Jayanti

Related Posts
Total
0
Share