क्या आप जानते हैं कि एक प्रधानमंत्री ऐसे भी हुए हैं जो कभी संसद ही नहीं गए? जी हाँ, आप बिलकुल सही सुन रहे हैं, एक प्रधानमंत्री ऐसे भी हुए हैं जिन्होंने कभी संसद का सामना नहीं किया। ये प्रधानमंत्री थे - चौधरी चरण सिंह। चौधरी चरण सिंह एक जमीनी नेता माने जाते थे। वे प्रधानमंत्री रहते हुए कभी संसद नहीं गए। लेकिन ऐसा क्यों? - चलिए जानते हैं इस लेख के माध्यम से।
चौधरी चरण सिंह(Charan Singh) का जन्म सन् 1902 में यूनाइटेड प्रोविंस (आज का उत्तर-प्रदेश) के बिजनौर जिले के नूरपुर शहर हुआ। वर्ष 1925 में उन्होंने एम०ए० तथा वर्ष 1926 में लॉ की डिग्री प्राप्त की। 1928 उन्होंने गाज़ियाबाद में वकालत शुरू किया। फ़रवरी, 1937 में वे 34 वर्ष की आयु में छपरौली(बाघपत) से MLA चुने गए। 29 मई,1987 को उनका निधन हुआ। चरण सिंह एक किसान नेता के रूप में प्रख्यात हुए।
28 जुलाई,1979 में कांग्रेस(आई) के सहयोग से देश के 5वें प्रधानमंत्री बने। इंदिरा गाँधी के समर्थन वापस लेने के कारण 20 अगस्त,1979 को चौधरी चरण सिंह ने प्रधानमंत्री के पद से त्यागपत्र दे दिया। इस प्रकार वे ऐसे प्रधानमंत्री बने जिन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए कभी संसद का सामना नहीं किया।