‘प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना’, शुरू करने का हुआ ऐलान – ‘Prime Minister Internship Scheme’ announced to start

क्या है प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना, किसको मिलेगा फायदा, कौन होगा पात्र, जानें सब कुछ - What is Prime Minister Internship Scheme, who will get benefit, who will be eligible, know everything. 

अभी हाल ही में केंद्रीय बजट की घोषणा की गयी है। जिसमे समाज के हर वर्ग को साधने की कोशिश की गयी है। अगर देखा जाये तो समाज के युवा वर्ग को बजट से काफी उम्मीदें रहती हैं। इस बार के बजट में भी युवाओं का खास ध्यान रखा गया है। इस बार के बजट में युवाओं के लिए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शुरू करने का ऐलान किया गया है। 

क्या है प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना - What is Prime Minister Internship Scheme? 

इस योजना के तहत देश की शीर्ष कंपनियां पांच सालों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप पर रखकर उन्हें स्किल ट्रेनिंग देगी। ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को भारत सरकार हर महीने पांच हजार रुपए देगी। यह भत्ता उन्हें एक साल की ट्रेनिंग के लिए दिया जायेगा। 

सरकार और कंपनी दोनों मिलकर वहन करेंगे भत्ता - Both the government and the company will jointly bear the allowance.

इस योजना के लिए सरकार हर महीने 5 हजार रूपये भत्ता और 6 हजार रूपये ग्रांट देगी। वहीं कंपनी CSR फंड से 6 हजार रूपये मंथली अलाउएंस देगी। ट्रेनिंग का खर्चा कंपनी खुद वहन करेगी। वित्त मंत्रालय के अनुसार जहां भी जरूरत होगी वहां इस योजना को राज्य सरकारों से सम्बंधित कर दिया जायेगा।

कौन उम्मीदवार कर सकेगा आवेदन - Which candidates can apply? 

इस योजना का लाभ लेने के लिए वे उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते जो IIT, IIM, IISER से डिग्री कर रहे हैं। जिनके पास CA, CMA जैसी डिग्री हैं वो भी आवेदन करने के योग्य नहीं होंगे। परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी है या इनकम टैक्स देता है तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकता।