यूपी में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसी चुनावी प्रक्रिया में चुनावी रणनीति बनाने के साथ ही यूपी के नगर निकाय चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी द्वारा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है। इस सूची में 17 में से 8 मेयर पद के प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए हैं। पहले मेरठ की सीट को रालोद के खाते में माने जा रहा था। लेकिन अब यहाँ से भी सपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
इन चुनावों की सबसे दिलचस्प बात यह है कि मेरठ की सीट को पहले रालोद के खाते में माने जा रहा था। लेकिन अब वहाँ भी सपा ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष / नगर पंचायत अध्यक्ष के दो उम्मीदवारों के नामों का भी ऐलान किया है। पार्टी ने तिलहर नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद के लिए लाल बाबू और कुंदरकी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शमीना खातून को अपना उम्मीदवार बनाया था।
समाजवादी पार्टी ने जिला फिरोजाबाद में आसनन नगर निकाय चुनाव हेतु नगर निगम, नगर पालिका,एवं नगर पंचायत में अपने अधिकृत प्रत्याशी घोषित किये है।
बुधवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा दो उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। यह ऐलान वाराणसी और कानपुर की सीटों के लिए किया गया है। वाराणसी से अनिल श्रीवास्तव और कानपुर से आशनी अवस्थी को प्रत्याशी बनाया गया है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने नगर निकाय चुनावों के लिए तीन अलग - अलग कमेटियों का गठन भी किया है। इनमें 19 प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया है।
पार्टी द्वारा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा चरणवार तरीके से की जाएगी। पहले चरण के उम्मीदवारों की घोषणा 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती बनाने के बाद की जाएगी। इस घोषणा की शुरुआत शाम से हो सकती है। यह घोषणा 15 अप्रैल तक की जाएगी। इसके लिए प्रदेश मुख्यालय से उम्मीदवारों की सूची मंडल प्रभारियों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके बाद दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। इस चरण के लिए 20 से 22 अप्रैल के बीच उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को लखनऊ में पार्क रोड स्थित कैंप कार्यालय में लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, गाजियाबाद और कानपुर नगर निगम से महापौर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। उनका कहना है कि पार्टी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के पद की 87 और नगर पंचायत अध्यक्ष पद की 117 सीटों पर भी प्रत्याशी उतारेंगे। उन्होंने बताया कि लखनऊ से अल्का पांडे, वाराणसी से आनंद तिवारी, प्रयागराज से उपेंद्र निषाद, गाजियाबाद से दयाराम भार्गव और कानपुर से रमेश राजभर मेयर पद के प्रत्याशी होंगे। उन्होंने दावा किया कि सुभासपा का जनाधार शहरी क्षेत्रों में भी बढ़ा है। कहा कि निकाय चुनाव में पार्टी स्थानीय मुद्दों के साथ मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी।