बसंत पंचमी के दिन भूल कर भी ना करें ये गलतियाँ, विद्या की देवी माँं सरस्वती हो जाएंगी नाराज़ – Vasant Panchami 2025 

Maa Sarswati | Vasan Panchami
Maa Sarswati | Vasan Panchami | Mahalakshmi Temple, Pune

Vasant Panchami 2025 Date and Time:

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी के दिन विद्या, ज्ञान, कला और संगीत की देवी माँ सरस्वती का जन्म हुआ था। इसलिए माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि यानी बसंत पंचमी माँ सरस्वती को समर्पित है। इसी समय से बसंत ऋतु की शुरुआत भी होती है। इस दिन को किसी भी नए कार्य की शुरुआत या मांगलिक कार्यों के लिए बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन को लेकर शास्त्रों में कुछ नियमों का पालन करने के लिए भी कहा गया है। आईए जानते हैं इस दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

बसंत पंचमी के दिन ज़रूर करें ये काम 

1. बसंत पंचमी का दिन सभी तरह के मांगलिक कार्यों के लिए बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन आप मुहूर्त निकलवाए बिना शादी, मुंडन, गृह प्रवेश, घर गाड़ी खरीदने जैसे शुभ और मांगलिक कार्य कर सकते हैं। 

2. इस दिन विद्या एवम संगीत की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना ज़रूर करें। जो लोग कला के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें इस दिन माँ सरस्वती की पूजा ज़रूर करनी चाहिए। 

3. इस दिन शिक्षा से जुड़ी सामग्री जैसे पेंसिल, किताब, पेन इत्यादि वस्तुओं का दान ज़रूर करें। विद्यार्थियों के लिए ऐसा करना बहुत लाभकारी साबित हो सकता है। 

4. माँ सरस्वती की पूजा करते समय पूजा की थाली में कलम या पेन जरूर रखें और लिखते समय इसी कलम या पेन का उपयोग करें। 

5. इस दिन पीले रंग के वस्त्र पहनने से और पीली चीजों का दान करने से आप पर माँ सरस्वती की विशेष कृपा बरसती है। 

बसंत पंचमी के दिन भूल कर भी ना करें ये काम 

1. बसंत पंचमी का दिन बहुत शुभ होता है। इस दिन परिवार के किसी भी सदस्य से लड़ाई झगड़ा करने से बचे। इस दिन बड़ों का आशीर्वाद ज़रूर लें।

2. बसंत पंचमी के दिन फसल नही काटनी चाहिए और ना ही पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचाना चाहिए। 

3. इस दिन नॉन वेज, शराब इत्यादि का सेवन करना आपके आगामी जीवन के लिए कष्टकारी साबित हो सकता है।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
bharat-ke-up-pradhanmantri

भारत के उप प्रधानमंत्री – Deputy Prime Ministers of India

भारत के उप-राष्ट्रपति – Vice Presidents of India

भारत के उपराष्ट्रपति – Vice Presidents of India

pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
आम बजट की बड़ी घोषणाएँ, सरल भाषा में

आम बजट की बड़ी घोषणाएँ, सरल भाषा में

Next Post
आचार्य रामचन्द्र शुक्ल - Acharya Ramchandra Shukla

आचार्य रामचन्द्र शुक्ल – Acharya Ramchandra Shukla

Related Posts
Total
0
Share