भगवान को नारियल चढ़ाने का महत्व?

हिंदू धर्म में पूजा के दौरान भगवान को नारियल चढ़ाने का बहुत महत्व है। ऐसे में आइए जानते हैं भगवान को नारियल कब चढ़ाना चाहिए और किस भगवान को कौन सा नारियल चढ़ाना चाहिए।

सनातन परंपरा में प्रत्येक शुभ कार्य के दौरान श्रीफल स्थापना और पूजन का विधान है। श्रीफल यानी नारियल की पूजा करना न केवल शुभ माना जाता है बल्कि लाभकारी भी होता है। घर में नारियल रखना भी अच्छा होता है। मान्यता है कि घर में नारियल रखकर उसकी पूजा करने से मां लक्ष्मी का वास होता है और उनकी कृपा बनी रहती है। मन्नत पूरी करते समय भगवान को नारियल भी चढ़ाया जाता है। हालांकि नारियल चढ़ाने के कुछ नियम और एक समय होता है।

धार्मिक कार्यों में नारियल का महत्व

भगवान को कब चढ़ाएं नारियल

किस भगवान को कैसे चढ़ाएं नारियल

https://www.ultranewstv.com/religion/significance-of-offering-coconut-to-god/