दिया जलाते समय इन गलतियों से रूठ सकती हैं मां लक्ष्मी

दिया जलाते समय इन गलतियों से रूठ सकती हैं मां लक्ष्मी
image source : hindi.cdn.zeenews.com

मंदिर में दिया जलाना बहुत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि दिया जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है। लेकिन इस दौरान जाने अंजाने में होने वाली ये गलतियां आपके लिए अशुभ साबित हो सकती हैं।

ज्योतिष की मान्यता के अनुरूप दिया जलाते समय उसकी दिशा का ध्यान विशेष रूप से रखना चाहिए। 

दिए की बाती सही दिशा में होनी चाहिए।

दिया जलाते समय बाती की लो पश्चिम दिशा की ओर होनी चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है।

भगवान के सामने कभी भी खंडित या टूटा हुआ दिया नही जलाना चाहिए। ऐसा करना अत्यंत अशुभ माना जाता है। इससे मां लक्ष्मी नाराज होती है।

घी का दीपक जब जलाएं तो उसमें साधारण बाती का प्रयोग करने की बजाए फूल बाती का प्रयोग करें। वहीं तेल का दीपक जलाते समय खड़ी और लंबी बाती का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा दिए का मुंह दक्षिण दिशा की ओर नही होना चाहिए।

Total
0
Shares
Previous Post
अधिकतर लोग इन खूबसूरत देशों के नामों का करते हैं गलत उच्चारण

अधिकतर लोग इन खूबसूरत देशों के नामों का करते हैं गलत उच्चारण

Next Post
ये आदतें रोकती हैं आपकी सफलता को

ये आदतें रोकती हैं आपकी सफलता को

Related Posts
pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत के प्रमुख 12 ज्योतिर्लिंग

भारत के प्रमुख 12 ज्योतिर्लिंग

12 ज्योतिर्लिंग स्तुति सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम् ।उज्जयिन्यां महाकालम्ॐकारममलेश्वरम् ॥१॥ परल्यां वैद्यनाथं च डाकिन्यां भीमाशंकरम् ।सेतुबंधे तु…
Read More
Total
0
Share