अगर बनना चाहते हैं धनपति तो लगाएं ये पौधा, इस पौधे को सही दिशा में लगाएं और बने करोड़पति

बने करोड़पति

ज्योतिष में कई तरह के पौधों के बारे में बताया गया है. जिनको वास्तु के लिए हाल में काफी शुभ माना जाता है.
तमाम लोग घर में बरकत और शुभता को लाने के लिए कई तरह के पौधों को घर में लगाते हैं और करीबियों को
गिफ्ट भी करते हैं. इन्हीं पौधे में से एक है क्रासुला. इस पौधे को जेड ट्री भी कहते हैं यह पौधा काफी छोटा होता है
और इसकी पत्तियां गोल और फैलाब दार होती हैं.

ज्योतिषाचार्य डॉ अरविंद मिश्रा का कहना है कि क्रासुला आर्थिक तरक्की के हिसाब से काफी अच्छा भी माना जाता
है. अगर क्रासुला के पौधे को घर के सही दिशा में लगाया जाए, तो व्यक्ति काफी तेजी से आर्थिक तरक्की कर
पाता है. यह पैसे को चुंबक की तरह लोगों की तरफ खींच लेता है इस कारण से मनी प्लांट, गुड लुक प्लांट और
मोहिनी पौधे जैसे नामों से भी जाना जाता है.

इस पौधे को खरीदने का ट्रेंड बहुत तेजी से बढ़ रहा है. अगर आप भी इसे घर में लाना चाहते हैं तो इसे रखने का
भी सही दिशा जरूर जान ले. ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि वास्तव में दिशा का विशेष महत्व माना जाता है. क्रासुला
के पौधे को प्रवेश द्वार के दाहिने दिशा में रखना चाहिए. इससे परिवार के लोगों की किस्मत भी खुल जाती है. घर
में धन का आगमन शुरू हो जाता है व्यक्ति को मेहनत से बेहतर परिणाम भी मिलते हैं. ऐसे में तेजी से पैसा घर
में आता है और परिवार को धनपति बनाता है.

आप चाहे तो इस पौधे को वर्कप्लेस पर भी लगा सकते हैं वर्कप्लेस में इसे दक्षिण पश्चिम दिशा में रखना काफी
शुभ माना जाता है. वर्कप्लेस पर इसे रखने से आपको पॉजिटिव वाइब्स मिलेंगे और आप बेहतर तरीके से अपना
काम भी कर पाएंगे. इसके लिए यह पौधा आपके लिए पदोन्नति के रास्ते खोल देता है. इसके अलावा अगर आपका
बिजनेस करते हैं. तो आपका व्यवसाय तेजी से बढ़ता है इससे धन का आगमन होता है.

इस पौधे की खासियत यह है कि इसे बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है. इसको रोज पानी देने की भी
जरूरत नहीं होती. दो-तीन दिन बाद भी अगर आप इस पौधे में पानी नहीं डालते हैं तो वह कारगर होती है. यह
पौधा जल्दी सूखता नहीं है. इसके अलावा अगर इसकी ठीक तरह से देखभाल की जाए तो यह घर के अंदर भी
पनप जाता है ये आपके घर में बहुत जगह नहीं घेरेगा. आप इसे छोटे से गमले में भी लगा सकते हैं.

Total
0
Shares
Previous Post
झड़ते बालों को रोकने के लिए आजमाएं ये नेचुरल तरीके

क्या आप के भी बाल झड़ रहे हैं? अब घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, फॉलो करे ये 4 स्टेप्स और पाए घने बाल

Next Post
रामलीला में अभिनय करेंगे अरुण गोविल और दीपिका

2 साल बाद दिल्ली में शुरू हुई रामलीला की तैयारी, रामलीला में अभिनय करेंगे अरुण गोविल और दीपिका

Related Posts
pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत के प्रमुख 12 ज्योतिर्लिंग

भारत के प्रमुख 12 ज्योतिर्लिंग

12 ज्योतिर्लिंग स्तुति सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम् ।उज्जयिन्यां महाकालम्ॐकारममलेश्वरम् ॥१॥ परल्यां वैद्यनाथं च डाकिन्यां भीमाशंकरम् ।सेतुबंधे तु…
Read More
Total
0
Share