नए साल में इन राशियों पर बरसेगा अपार धन

नए साल में इन राशियों पर बरसेगा अपार धन
image source : images.livehindustan.com

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र को सभी ग्रहों का राजकुमार माना जाता है। मान्यता के अनुसार यदि आपका शुक्र ग्रह मज़बूत है तो आपका कल्याण होना निश्चित है। ऐसे जातकों पर माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है। शुक्र ग्रह ने 29 दिसंबर 2022 से मकर राशि में प्रवेश किया है। उनके राशि परिवर्तन से 5 राशिओं पर विशेष प्रभाव पड़ने वाला है। इन राशि के जातकों के लिए ये नया साल अनेक खुशखबरियाँ लेकर आने वाला है।

मेष राशि (Aries)
आपके दाम्पत्य सम्बन्ध बेहतर होने की संभावना है। आपको अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने का मौका मिलने वाला है। आपको मान सम्मान की प्राप्ति होगी। आप आर्थिक रूप से पहले से ज़्यादा मज़बूत होने वाले हैं। इस दौरान शिक्षा से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होने की संभावना है।

मिथुन राशि (Gemini)
इस राशि परिवर्तन से आपका आर्थिक पक्ष मज़बूत होने की पूरी संभावना है। लेन देन के लिए ये समय आपके लिए अनुकूल है। आप जिस भी चीज़ में निवेश करेंगे उसमें आपको फायदा होगा। नौकरी में तरक्की होने की संभावना है। इसके साथ ही आपके पास नई ज़िम्मेदारियाँ भी आएंगी। समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

वृश्चिक राशि (Scorpio)
शुक्र ग्रह के मकर राशि में प्रवेश करने पर आपका नौकरी में प्रमोशन हो सकता है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए शुभ समय आने वाला है। आप जिस भी जगह पर काम करते हैं वहाँ सभी लोग आपकी वर्किंग स्टाइल (Working Style) की तारीफ़ करेंगे। इसके अलावा आपका इंक्रीमेंट (Increment) भी हो सकता है। परिवार में खुशहाली का माहौल बना रहेगा।

तुला राशि (Libra)
इस राशि परिवर्तन से कार्यक्षेत्र (Workplace) में सहयोगियों और उच्चाधिकारियों के साथ आपके समबन्ध मधुर बनेंगे। इसका फायदा आपको अपने करियर में मिलने की संभावना है। आर्थिक रूप से आपकी मज़बूती बढ़ने वाली है। इसके अलावा यदि आपका किसी भी तरह का कोई पुराना मामला कोर्ट में अटका हुआ है तो उसका फैसला आपके फेवर में आएगा।

मीन राशि (Pisces)
आपको धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में भाग लेना का मौका मिलेगा। संतान की ओर से आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है। जो युवा प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) की तैयारी कर रहे हैं उन्हें अगले साल सफलता मिलने की पूरी संभावना है। जीवन साथी के साथ आपको ज़्यादा समय गुज़ारने का मौका मिलेगा। इसके अलावा परिवार के साथ बाहर घूमने जाने के योग बन रहे हैं।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
pCWsAAAAASUVORK5CYII= परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत के प्रधानमंत्री - Prime Minister of India

भारत के प्रधानमंत्री – Prime Minister of India

bharat-ke-up-pradhanmantri

भारत के उप प्रधानमंत्री — Deputy Prime Ministers of India

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
भारत के लिए एहम हैं अगले 40 दिन - Covid 19

भारत के लिए एहम हैं अगले 40 दिन – Covid 19

Next Post
कैसे बचे ऑफिस में अनप्रोफेशनल होने से

कैसे बचे ऑफिस में अनप्रोफेशनल होने से?

Related Posts
pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत के प्रमुख 12 ज्योतिर्लिंग

भारत के प्रमुख 12 ज्योतिर्लिंग

12 ज्योतिर्लिंग स्तुति सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम् ।उज्जयिन्यां महाकालम्ॐकारममलेश्वरम् ॥१॥ परल्यां वैद्यनाथं च डाकिन्यां भीमाशंकरम् ।सेतुबंधे तु…
Read More
Total
0
Share