ओडिशा के पूरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर अपनी रथ यात्रा के लिए विश्वभर में विख्यात है। भारत ही नही अपितु दुनिया भर के तमाम देशों से श्रद्धालु इस पावन रथ यात्रा में शामिल होने के लिए और भगवान जगन्नाथ का आर्शीवाद प्राप्त करने के लिए आते हैं।
पूरी में स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर(Jagannath Mandir) की तर्ज पर ही रोहिणी के सेक्टर 24 में श्री जगन्नाथ मंदिर का निर्माण कार्य संपन्न किया गया है। मंदिर के रत्न सिंघासन पर श्री जगन्नाथ, श्री बलभद्र, माँ सुभद्रा और श्री सुदर्शन जी की चतुर्धा मूर्तियों के रूप में भगवान स्वयं विराजमान होंगे। श्री जगन्नाथ मंदिर की प्रतिष्ठा सहित माँ कमला, माँ विमला, श्री विश्वनाथ, श्री सूर्य, श्री हनुमान जी, श्री राम दरबार, माँ स्मलेश्वरी एवं माँ भुवनेश्वरी के नवनिर्मित मंदिर की प्रतिष्ठा के लिए वैदिक यज्ञ आगामी फाल्गुन अमावस्या सोमवार तारीख 20 फरवरी 2023 से फाल्गुन शुक्ल पक्ष पंचमी शुक्रवार तारीख 24 फरवरी 2023 तक अनुष्ठित होगा।
रोहिणी में बने जगन्नाथ मंदिर का गर्भगृह सबसे ऊपर वाले तल (फ्लोर) में बनाया गया है। इसी के साथ चार देवी देवताओं के मंदिरों का निर्माण किया गया है, जिनमें क्रमशः लक्ष्मी जी, विमला माँ, श्री हनुमान जी तथा शिव धाम शामिल है। मंदिर के बाहर और मंदिर के भीतर कुल 1100 मूर्तियों को स्थापित किया गया है। सुरक्षा और सुविधा के महत्वपूर्ण पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर का निर्माण कार्य को सम्पन्न किया गया है। खास बात यह है कि मंदिर की पूजा अर्चना का कार्य उड़ीसा से आए 6 ब्राह्मणों द्वारा सम्पन्न किया गया ।
मंदिर में प्रत्येक पूर्णिमा को सत्य नारायण भगवान की कथा के उपरांत भक्त जनों में खीर का प्रसाद वितरित किया जाता है। इसके अलावा मंदिर समिति द्वारा मासिक रुद्राभिषेक का आयोजन भी किया जाता है। मंदिर मानवीयता की मिसाल स्थापित करते हुए समय – समय पर हेल्थ चेक अप केंप और योग शिविर का आयोजन भी करता है। यहाँ नए साल के प्रथम रविवार को सुंदर काण्ड के पाठ का आयोजन किया जाता है। आप मंदिर में किसी भी तरह की पूजा के लिए बुकिंग करवा सकते हैं। जगन्नाथ धाम उड़ीसा की तरह ही रोहिणी मंदिर में सूखे/खाजा भोग को बनवाने की भी व्यवस्था है। मंदिर के खुलने एवं बंद होने के समय तथा अन्य विस्तृत जानकारियों के लिए हमारी धार्मिक वेबसाइट भक्ति भारत पर जगन्नाथ मंदिर रोहिणी के बारे में अवश्य पढ़े।
Official Website: shrijagannathrohini.com