राजधानी में सुबह दिखी धुंध की चादर, बारिश के बाद मौजूद नमी को बताया जा रहा कारण

दिल्ली में तीन दिनों तक लगातार बारिश का असर हल्की धुंध के रूप में दिख रहा है। सोमवार सुबह अलग-अलग
इलाकों में हल्की धुंध छाई रही। इससे दृश्यता का स्तर भी प्रभावित हुआ। अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी
सामान्य से एक-एक डिग्री कम रहा।

दिल्ली में अगस्त इस बार लगभग सूखा रहा। पूरे महीने के दौरान सामान्य से 82 फीसदी कम बारिश हुई, जबकि
सितंबर के भी ज्यादातर दिन बारिश नहीं हुई। लेकिन, पश्चिमी विक्षोभ और मध्य प्रदेश के ऊपर बने कम दबाव
क्षेत्र के चलते दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में पिछले सप्ताह अच्छी बारिश हुई। लगातार तीन दिन हुई इस बारिश के
चलते मौसम काफी हद तक ठंडा और नम हो गया। मौसम में बनी नमी का असर हल्की धुंध के रूप में दिखाई
पड़ रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक, सफदरजंग मौसम केन्द्र में सुबह आठ बजे के करीब दृश्यता का स्तर 700 मीटर तक
रहा, जबकि नौ बजे यह स्तर 600 मीटर तक रहा। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ ही धूप निकलने पर धुंध साफ हो
गई। इससे दृश्यता के स्तर में सुधार हुआ। शाम के समय भी कई हिस्सों में हल्की धुंध देखने को मिली।

मानसून लौटने की शुरुआत होगी मौसम निगरानी संस्था स्काईमेट के मौसम विज्ञानी महेश पालावत ने बताया कि
पिछले दिनों हुई बारिश की नमी अभी मौसम में बनी हुई है। इसी के चलते सुबह और शाम के समय हल्की धुंध
देखने को मिल रही है। अब मानसून के लौटने की शुरुआत होगी और दिन के तापमान में थोड़ा इजाफा होगा।
इससे इसमें कमी आएगी। वहीं अगले सात दिनों के बीच हवा की दिशा मुख्यत उत्तरी पश्चिमी रहने की संभावना
है। इसके चलते हवा में अभी तक मौजूद नमी में कमी आएगी।

सामान्य से नीचे रहा तापमान सफदरजंग में सोमवार को अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि
न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस रहा। यह दोनों ही सामान्य से एक-एक डिग्री कम है। यहां नमी का स्तर
98 से 63 फीसदी तक रहा। अनुमान है कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री
सेल्सियस रह सकता है। इस दौरान हवा की गति छह से आठ किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी।

अब बारिश के आसार नहीं

दिल्ली में अभी और बारिश के आसार नहीं है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन-चार दिनों के बीच
हल्के बादलों की आवाजाही तो रहेगी लेकिन आमतौर अच्छी बरसात के आसार नहीं है। इस बीच में कहीं-कहीं पर
हल्की बूंदाबांदी भले हो सकती है। दिन के समय अच्छी धूप खिली रहने केे आसार हैं।

वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में

दिल्ली की हवा अपेक्षाकृत साफ-सुथरी बनी हुई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक औसत वायु गुणवत्ता
सूचकांक सोमवार को 100 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है।