अतिरिक्त सामान ले जाने के लिए किया जुगाड़, वायरल हुआ वीडियो

ट्विटर पर शेयर की गई इस क्लिप में महिला काले बेग में एक बड़ा कंबल पैक करते हुए नज़र आ रही है। वीडियो के आगे बढ़ने पर महिला इस बेग के अंदर वैक्यूम क्लीनर का नोज़ल डाल देती है, जिससे इस बेग की सारी हवा निकल जाती है।
एयरपोर्ट पर आप निर्धारित्त सीमा से अधिक सामान नहीं ले जा सकते। किसी सफर पर जाते समय हमारा बेग ज़रूरत से ज़्यादा भर जाता है और हमारा सारा सामान हमारे बेग में नहीं आ पता। कभी-कभी तो सामान इतना ज़्यादा हो जाता है कि हम अपने बेग की ज़िप बंद करने में पूरी तरह से असमर्थ होते हैं। इसके लिए आपने बेग के ऊपर चढ़ कर बैठने की तकनीक के बारें तो सुना ही होगा। लेकिन बेग में सामान फिट करने के लिए क्या आपने कभी वेकयूम क्लीनर के नोज़ल का प्रयोग किया है ? कुछ ऐसा ही करते हुए एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक महिला द्वारा कंबल को एक बड़े से काले बेग में फिट करते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद यह महिला एक निंजा तकनीक का प्रयोग करती है। यह महिला कंबल डालने के बाद फुले हुए काले बेग में वेकयूम क्लीनर का नोज़ले डाल कर उसे चला देती है , जिससे वेकयूम क्लीनर बेग के अंदर की सारी हवा खींच लेता है। जिसके बाद यह बेग काफी पतला हो जाता है और एयरलाइन्स द्वारा सामान ले जाने की निर्धारित सीमा को पार भी नहीं करता।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 94,000 से ज़्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो पर बहुत से लोगों ने टिप्पणियाँ भी की हैं। एक उपभोक्ता ने टिप्पणी करते हुए करते हुए लिखा है - "यह तकनीक उन लोगों के लिए वरदान साबित होगी जो अपने साथ ज़्यादा सामान लेकर बाहर जाते हैं।"