चिड़िया का घोंसला- 51 दिनों को दो मिनट में समेटे इस वीडियो पर 22 मिलियन व्यू 

चिड़िया का घोंसला हर किसी ने देखा होगा। लेकिन कभी किसी ने सोचा है
कि एक नन्हीं से चिड़िया को इसे बनाने में कितनी मशक्कत करनी पड़ती है।
इस मशक्कत के बाद घोंसले में अंडे देने से लेकर उनमें से बच्चे निकलने
तक का इंतजार और फिर किस तरह एक मादा चिड़िया बच्चों को खाना
खिलाती है। सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही एक चिड़िया के घोंसले का वीडियो
वायरल हो रहा है।

मात्र 2 मिनट की इस Viral Video में किसी ने घोंसले पर कैमरा लगाया। घोंसले
में चल रही सभी गतविधियों को 51 दिनों रिकॉर्ड किया। इस बीच चिड़िया ने
पहले अपना घोंसला वहां घास-पुस लगाकर पहले तैयार किया। फिर उसमें अंडे
दिए। इसके बाद वीडियों में उन अंडाें में से बच्चे निकलते दिख रहें हैं।
चिड़िया बच्चों को खाना खिलाते दिख रही है।

मात्र दो मिनट के इस Viral Video में अब तक कुल करीब 22.2 मिलियन व्यू हो
चुके हैं। कुल 1330 लोगों ने इस पर कमेंट किए हैं। 30.7k लोगों ने इस रिट्वीट
किया है। इसके अलावा 182.9k लोगाें ने इसे लाइक किया है। इस वीडियो का
इमाेजी के साथ कैपशन दिया गया है Hard working mommy..। यह वीडियो बेहद
भावुक कर देने वाला है। वीडियो इस बात का प्रतीत है कि एक मां किस तरह
अपने बच्चों के इस दुनिया में आने से पहले उनके लिए तैयारी करती है और
उनके आसमान में उड़ने तक किसी तरह उनकी निस्वार्थ उनकी देखरेख करती
है।