जानिए किस शख्स ने धरती को बचाने के लिए अरबों की दौलत की दान, 2.39 खरब रुपए किया दान

elWgAAAABJRU5ErkJggg== जानिए किस शख्स ने धरती को बचाने के लिए अरबों की दौलत की दान, 2.39 खरब रुपए किया दान

अमेरिका के 83 साल के एक व्यापारी ने जलवायु परिवर्तन की समस्या से लड़ने के लिए 2.39 अरब रूपए की कंपनी दान कर दी है. परिधान बनाने वाली कंपनी पोटागोनिया के संस्थापक यवोन चौनालड ने कहा कि अरब सिर्फ पृथ्वी की उन कंपनी की एकमात्र शेयर धारक है.

यवोन ने कहा कि कंपनी का कॉरपोरेट राजस्ब करीब 7.97 अरब रुपए अब जलवायु संकट से निपटने जैव विविधता और जंगली भूमि की रक्षा के लिए काम करने वाले समूहों को दान किया जाएगा.

पोटागोनिया की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक पत्र में यवोन ने लिखा कि खतरे में चल रहे इस फलते फूलते ग्रह को बचाने के लिए हमें वह करना होगा जो हम कर सकते हैं. दरअसल आप सभी समझ रहे हैं कि दुनिया के किसी क्षेत्र में काली पड़ रही है किसी में भीषण आग और कहीं बाढ़. यह सब एक इशारा ग्लोबल वॉर्मिंग की तरफ दुनिया को ले जा रही है. हाल ही में कुछ दिन पहले ग्लेशियर भी पिघल गया था जिसके कारण एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्लोबल वॉर्मिंग दुनिया को अपनी चपेट में लेता हुआ नजर आ रहा है.

जानिए कौन है यवोन

यवोन पर्वतारोही पर रह चुके हैं. करीब 50 साल पहले उन्होंने पेटागोनिया कंपनी की स्थापना कैलिफोर्निया में की थी. शुरुआत में वे दोस्तों के लिए पर्वतारोहण से संबंधित चीजें बनाते थे इसके बाद वह कपड़ों के बिजनेस में आ गए.

दान की रणनीति

पत्र में कहा गया है कि कंपनी का वोटिंग स्टॉक पेटागोनिया पर पदस्थ के हिस्से में जाएगा. इससे कंपनी की वैल्यू की रक्षा होगी. नॉन वोटिंग स्टॉक होल्डफास्ट कलेक्टिव के हिस्से में भी जाएगा. इससे जो भी फायदा होगा व पर्यावरण के हित के लिए काम में लाया जाएगा.

Total
0
Shares
Previous Post
उबर नेटवर्क को 18 साल के हैकर ने किया हैक, सिर्फ एक मैसेज ने कंपनी के सिस्टम को किया ठप

उबर नेटवर्क को 18 साल के हैकर ने किया हैक, सिर्फ एक मैसेज ने कंपनी के सिस्टम को किया ठप

Next Post
बीमारी से परेशान चल रही बच्ची ने पेड़ पर लटक कर दी अपने जान, लिवर सिरोसिस की बीमारी से थी पीड़ित

बीमारी से परेशान चल रही बच्ची ने पेड़ पर लटक कर दी अपने जान, लिवर सिरोसिस की बीमारी से थी पीड़ित

Related Posts
Total
0
Share