ओडिशा ट्रेन हादसे में NDRF टीम की निस्वार्थ सेवा, जानिए इनके बारे में?

ओडिशा ट्रेन हादसे में NDRF टीम की निस्वार्थ सेवा, जानिए इनके बारे में?

बाढ़ से भूकंप तक निःस्वार्थ सेवा के लिए NDRF सदा तैयार खड़ा रहता है। ट्रेन हादसे वाली जगह पर भयावह मंजर था और हर तरफ से चीख-पुकार की आवाजें सुनाई दे रही थीं। कहीं यात्री खून से लथपथ थे तो कहीं अपनों की तलाश में होश खो बैठे थे। ऐसी परिस्थितियों के बावजूद एनडीआरएफ ने मजबूती के साथ मोर्चा संभाला।

एनडीआरएफ निःस्वार्थ सेवा के लिए रहता है सदैव तत्पर

ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों का एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे के तुरंत बाद नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स यानी एनडीआरएफ ने तेजी से मोर्चा संभाला। हादसे के महज सवा घंटे के भीतर एनडीआरएफ की पहली टीम मौके पर पहुंच गई और तत्काल प्रभाव से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

इतनी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद एनडीआरएफ ने बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी दिखाई और देखते ही देखते आठ टीमों ने मोर्चा संभाल लिया। इस बचाव अभियान में 300 से अधिक कर्मी शामिल थे। बीते शुक्रवार को हुए हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 1100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

NDRF बना देवदूत 

देश के साथ-साथ विदेशों में भी अपनी क्षमता साबित कर चुकी है एनडीआरएफ। जापान, नेपाल, तुर्की, सीरिया समेत कई देशों में अपनी सेवाएं दे चुकी है। बाढ़, तूफान, भूकंप जैसी हर प्राकृतिक आपदा के पीड़ितों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहने वाली एनडीआरएफ ने अपने विशेष प्रशिक्षण के दम पर 17 साल में देश और विदेश में 2000 से ज्यादा ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरे किए हैं, जिसकी वजह से एनडीआरएफ की पूरी दुनिया में काफी सराहना हो रही है।

एनडीआरएफ की जरूरत क्यों पड़ी?

90 का दशक हो या उसके बाद का दशक, देश ने कई आपदाओं का सामना किया है। जिसमें ओडिशा चक्रवात 1999, गुजरात भूकंप 2001, हिंद महासागर सुनामी 2004 जैसी गंभीर आपदाएं शामिल हैं। इन आपदाओं से सबक लेते हुए त्वरित प्रतिक्रिया के लिए एनडीआरएफ का गठन किया गया।

एनडीआरएफ की स्थापना वर्ष 2006 में आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत 6 बटालियनों के साथ की गई थी। एनडीएमए का अध्यक्ष देश का प्रधानमंत्री होता है।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

भारत के राष्ट्रपति | President of India

भारत के राष्ट्रपति : संवैधानिक प्रमुख 

AAFocd1NAAAAAElFTkSuQmCC भारत के प्रधानमंत्री - Prime Minister of India

भारत के प्रधानमंत्री – Prime Minister of India

Bharat Ratna

भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

AAFocd1NAAAAAElFTkSuQmCC परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

परमवीर चक्र : मातृभूमि के लिए सर्वोच्च समर्पण

Total
0
Shares
Previous Post
बिना डेबिट कार्ड भी UPI से होगा पैसों का लेन-देन

बिना डेबिट कार्ड भी UPI से होगा पैसों का लेन-देन

Next Post
पढ़ाई में इन संस्थाओं ने किया है टॉप

पढ़ाई में इन संस्थाओं ने किया है टॉप

Related Posts
Total
0
Share
पण्डित श्रीराम शर्मा आचार्य Mahendra Singh Dhoni (Birthday) 21 सितम्बर को जन्में प्रसिद्ध व्यक्तित्व दिल्ली के टॉप मार्केट्स राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें ऋषि सुनक ने किये अक्षरधाम दर्शन अक्षय कुमार की टॉप 10 फ़िल्में शाहरुख खान की टॉप 10 फ़िल्में जन्माष्टमी : लड्डू गोपाल अभिषेक