शादी की इन अजीबो गरीब शर्तों को सुनकर हैरान रह जाएंगे आप

शादी करनी है तो दो भाई बहन से ज़्यादा नहीं होने चाहिए। IIT जैसे नामी शैक्षणिक संस्थान से शिक्षा ग्रहण की हो और इसके साथ ही आपकी सालाना तनख्वाह 30 लाख से काम नहीं होनी चाहिए।
शादी का मतलब केवल लड़का और लड़की का किसी सामाजिक बंधन में बंध जाना नहीं होता अपितु शादी से अभिप्राय है दो आत्माओं का मिलन। परन्तु आज के समय में शादी का अर्थ केवल एक सौदे के रूप में लिया जाता है। तभी तो लड़के वालों और लड़की वालों की तरफ से एक दूसरे के परिवारों के सामने अजीबो गरीब शर्तें रखी जाती हैं। सोशल मीडिया पर भी एक ऐसा ही विज्ञापन वायरल हो रहा है। इस विज्ञापन में ऐसी शर्तें लिखी गईं हैं कि सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। इन बेहद अतरंगी शर्तों के कारण सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है।
हालाँकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल इस विज्ञापन में लिखी तमाम शर्तें किसी लड़की की तरफ से है या किसी लड़के की तरफ से। लेकिन इस पर बहुत से लोगों का मानना है कि यह विज्ञापन किसी लड़की की तरफ से ही है। बहरहाल इसका पुख्ता सबूत किसी के पास नहीं है। आइए देखते हैं क्या है शादी की शर्तें।
पहली शर्त -
वायरल विज्ञापन में सबसे पहली शर्त उम्र को लेकर है। इसमें यह साफ-साफ लिखा गया है कि आवेदन करने वाले का जन्म जून 1992 से पहला का नहीं होना चाहिए।
दूसरी शर्त -
विज्ञापन में दूसरी शर्त का सम्बन्ध शिक्षा से है, जिसमें डिग्री और इंस्टिट्यूट के नाम के आधार पर वरीयता देने की बात की गई है। डिग्रीयों की बात की जाए तो इनमें MBA, MTech, MS, PGDM जैसी बड़ी और नामी डिग्रीयों के नाम शुमार है। इतना ही नहीं यह भी देखा जाएगा कि आपने इन डिग्रीयों की पढ़ाई किस संस्थान से पूरी कि है। इस विज्ञापन में नामी संस्थानों के नामों की लिस्ट भी जारी की गई है जिनमें 7 IIT (बॉम्बे, खड़गपुर, मद्रास, कानपुर, दिल्ली, रुड़की, गुवाहाटी), 7 NIT, 4 IIIT, DTU, NSIT Jadavpur University (calcutta), IISc Banglore, BITS Pilani के नाम शामिल हैं।
तीसरी शर्त -
इस विज्ञापन की तीसरी शर्त सैलरी से सम्बंधित है। इस शर्त के अनुसार आवेदक कॉर्पोरेट जॉब करता हो और उसकी सालाना इनकम 30 लाख से कम नहीं होनी चाहिए।
चौथी शर्त -
चौथी शर्त में आवास स्थान की माँग स्पष्ट की गई है। जिसमें बताया गया है कि आवेदक दिल्ली या दिल्ली एन सी आर का रहने वाला होना चाहिए। इसके साथ ही उसके दो से ज़्यादा भाई - बहन नहीं होने चाहिए। उसका कद 5'7 से 6 फीट तक होना चाहिए। इसके अलावा पूरे परिवार के शिक्षित होने पर उसे वरीयता देने की बात भी विज्ञापन में कही गई है।
पाँचवी शर्त -
यह शर्त किसी भी समाज में तूफ़ान लाने के लिए काफी है। इस आखरी शर्त में जाति को लेकर खास माँग की गई है। इस माँग के तहत आवेदक मांगलिक नहीं होना चाहिए। इसके अलावा उसकी कास्ट अग्रवाल होनी चाहिए।
इस पोस्ट को @RetardedHurt नाम के किसी ट्विटर हैंडल ने सोशल मीडिया पर साझा किया है और इस पर लोगों की राय जानने का प्रयास किया है। इसके कमेंट सेक्शन में लोगों ने तरह तरह के कमेंट किए हैं। एक ने लिखा है 'मेरी बेस्ट फ्रेंड का पैकेज 30 लाख का है। वह लव मैरिज तो गरीब से कर भी लेती लेकिन अर्रेंज मैरिज में तो बन्दा पूरा कम्फर्ट देखता है।' दूसरे ने लिखा है -'मुझे लगता है कि यह उसके बॉयफ्रेंड के क्वालिफिकेशन है।' तीसरे ने लिखा है -'मैं सपोर्ट में हूँ। इतना डिमांड कर दिया की कोई शादी ही नहीं करेगा और एक ज़िंदगी बच जाएगी।'
वहीं कुछ लोगों ने इस विज्ञापन पर सवाल भी खड़े किए हैं। एक यूजर ने लिखा है -'वह जो भी है, उसकी कभी भी शादी नहीं होने वाली है।' एक अन्य यूजर ने लिखा है -'उसकी ज़िंदगी, उसका चॉइस ...हम जज करने वाले कौन होते हैं।'