सड़क पर चलने के साथ आसमान में भी उड़ेगी ये कार

जैसे-जैसे विज्ञान तरक्की कर रहा है, वैसे-वैसे लोग नए-नए आविष्कार कर रहे हैं. एक समय था जब
लोग बैल गाड़ी या घोड़ा गाड़ी पर ही चला करते थे. किसी ने सोचा भी नहीं था कि कार जैसी कोई चीज
होगी जो मशीन से चलेगी. फिर किसी ने ये नहीं सोचा था कि कभी प्लेन जैसी कोई चीज बन पाएगी
जो उन्हें हवा में भी उड़ा सकेगी. पर एक नई तरह की मशीन बन चुकी है जिसने एक बार फिर लोगों
की सोच से परे जाकर उन्हें हैरान कर दिया है. विशेषज्ञों ने एक ऐसी कार (Flying car) बना दी है जो
सड़क पर तो चलेगी ही, साथ में उड़ेगी भी!

डेली स्टार वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की पहली उड़ने (world’s first real flying car) वाली कार
जल्द ही हकीकत बनने वाली है. अमेरिका के कैलिफोर्निया (California, America) स्थित एलेफ एरोनॉटिक्स
कंपनी (Alef Aeronautics) ने ये कार डिजाइन की है. उन्होंने इस कार को ‘मॉडल ए’ (Model A) नाम दिया
है जो ट्रैफिक की लंबी समस्या को हल करने का काम करेगी. कार सड़क पर चलेगी पर ट्रैफिक आने पर
चालक इसे हवा (car flying) में उड़ाकर आगे भी निकल सकता है.

2 करोड़ रुपयों से ज्यादा है कीमत
कंपनी इस कार की पहली डिलिवरी 2025 तक कर देगी मगर उससे पहले बीते 19 अक्टूबर को उन्होंने
प्री सेल शुरू कर दी है. अब आपको इस कार की कीमत के बारे में भी बता देते हैं. जब कार इतनी
शानदार और अनोखी हो तो कीमत भी जरूर आसमान छुएगी. कार की शुरुआती कीमत 2 लाख 70
हजार पाउंड यानी 2 करोड़ 51 लाख रुपये है.

2015 से हो रहा है उड़ने वाली कार पर काम
कंपनी के सीईओ जिम दुखॉवनी (Jim Dukhovny) ने कहा कि मॉडल ए मॉडर्न समय में शहरी और ग्रामीण
इलाकों में जाम की समस्या से निजात दिलाने का अच्छा विकल्प है और 21वीं सदी के ट्रांसपोर्टेशन की
जरूरत है क्योंकि ये ट्रांसपोर्टेशन का सबसे तेज विकल्प उपलब्ध है. चालक अपने से ड्राइविंग और

फ्लाइंग मोड को चुन सकते हैं. साल 2019 से कार के फुल-साइज प्रोटोटाइप की टेस्टिंग हो रही है.
कंपनी ने बताया कि वो साल 2015 से उड़ने वाली कार पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा वो कई और
अन्य मॉडल पर भी काम कर रहे हैं.