सोने का दाम पहुंचा सातवें आसमान पर, सोने-चांदी के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी

पिछले कई दिनों के बाद से सोना और चांदी के दामों में गिरावट देखने को नजर आ रहा है. पिछले एक हफ्ते के
दामों में गिरावट के बाद 8 अगस्त को अचानक से सोना और चांदी के दामों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.

दरअसल सोने के दाम 165 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी के साथ महंगा किया गया. तो वही चांदी 755 रुपए
प्रति किलोग्राम की बढ़ती तेजी के साथ दर्ज किया गया है. जिसके बाद सोना सामान्य रूप से 52000 रुपए प्रति 10
ग्राम की तर्ज पर बिक रहे हैं तो चांदी 58000 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जा रहा है. जिसके बाद सोना
अपने ऑल टाइम हाई प्राइस की वजह से जाना जाता है लेकिन करीब 4000 रुपए कम तो वहीं चांदी 21800 रुपए
सस्ता मिल रहा है.

सोमवार को फिर सोना 156 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है. जिसके बाद सोना 52184 रुपए प्रति 10 ग्राम पर
बंद हुआ. जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 20 रुपये प्रति दस gm की दर से सस्ता होकर 52019
रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 744 रुपये महंगा होकर 58106 रुपये प्रति kg पर बंद
हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी 695 रुपये सस्ता होकर 57362 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई
थी।