तीन दिन बाद निकली धूप तो बाजारों में लौटी रौनक

दिल्ली में चार दिनों से हो रही बारिश के बाद मंगलवार को खिली धूप से बाजार गुलजार दिखे। बड़ी
संख्या में महिलाएं करवा चौथ की खरीदारी करने पहुंची थीं। लगातार हो रही बारिश से इस बीच बहुत
कम लोग ही बाजार पहुंच रहे थे। इससे व्यापारियों की चिंता बढ़ गई थी। लेकिन मंगलवार को ग्राहकों
की संख्या देख उनके चेहरे खिल उठे।

व्यापारियों ने राहत की सांस ली पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर में बीते 15 वर्षों से करवा चौथ पर दुकान
लगाने वाले आनंद मोहन ने बताया कि करवा चौथ के अवसर पर एक सप्ताह पहले खरीदारी शुरू हो
जाती है, लेकिन इस बार बारिश की वजह से बहुत नुकसान हो गया है। उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों
ने ऑनलाइन शॉपिंग कर ली है। अब छोटा-मोटा सामान लेने महिलाएं आ रही हैं।

दूसरी ओर लाजपत नगर के अमरजीत सिंह ने बताया कि बारिश रुकते ही मार्केट में रौनक लौट आई है।
अगले 15 दिन तक बाजार में साप्ताहिक छुट्टी भी नहीं होगी। मंगलवार को ही पार्किंग फुल हो गई थी।
उन्होंने बताया कि उम्मीद है अगले 15-20 दिन तक बाजार में ऐसे ही रौनक का माहौल रहेगा। दिल्ली
वाले जमकर खरीदारी करेंगे।

सरोजिनी नगर मार्केट के अशोक रंधावा ने बताया कि बारिश की वजह से जो नुकसान हुआ उम्मीद है
अब उसकी भरपाई हो सकेगी। दिल्ली में सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। मार्केट में काम बढ़ने की
उम्मीद है। बस अब बारिश न हो।

जलभराव डाल रहा खलल मंगलवार को भले ही धूप खिल गई हो, लेकिन सुबह भी कई इलाकों में बारिश
हुई थी, जिसके चलते जलभराव हो गया। शाहदरा, गांधी नगर, हरि नगर जैसे कई बाजारों में सुबह
बारिश के बाद कीचड़ और थोड़ा बहुत जलभराव हुआ था। इससे परेशानी का सामना करना पड़ा।

पटरी पर लौटा कारोबार त्योहारी सीजन में जगह-जगह प्रदर्शनी लगाई जा रही हैं। होटल, बैंक्वेट हॉल,
सामुदायिक भवन और पार्कों में भी प्रदर्शनी लग रही हैं। दो साल बाद एग्जीबिशन इंडस्ट्री से जुड़े
व्यापारियों का कारोबार पटरी पर लौटा है। चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के चेयरमैन बृजेश
गोयल ने बताया कि अनुमान के मुताबिक अब रोजाना छोटी-बड़ी मिलाकर करीब 25 प्रदर्शनी हो रही हैं।
इस हिसाब से त्योहारी सीजन के आगामी डेढ़ महीने में करीब 1000 प्रदर्शनी हो जाएंगी।

नवंबर में अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर भी है। इसलिए अनुमान है कि 1000 करोड़ रुपये के करीब व्यापार
होगा। प्रदर्शनी में सोने-चांदी के आभूषण, आर्टिफिशियल जूलरी, लहंगे, डेकोरेशन आइटम का सामान
ज्यादा बिकते हैं।

कनॉट प्लेस में मेहंदी का बाजार सजकर तैयार

नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर के बाहर मेहंदी वालों का बाजार सज गया है। यहां विशेष
रूप से राजस्थान से मेहंदी लगाने वाले आते हैं। बड़ी संख्या में महिलाएं मेहंदी लगवाने आती हैं। हनुमान
मंदिर के बाहर मेहंदी लगाने वाले मनवीर ने बताया कि हर साल एक सप्ताह के लिए दिल्ली आते हैं
और मेहंदी लगाने का काम करते हैं। इस बार मंगलवार से काम शुरू हुआ है। उम्मीद है दिवाली तक
काम की कमी नहीं होगी।

त्योहारों के मद्देनजर विशेष छूट दी जा रही

दिल्ली के बाजारों में करवा चौथ समेत आने वाले त्योहारी सीजन को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं।
मंगलवार को दिल्ली के छोटे-बड़े सभी बाजारों में मेहंदी लगाने के लिए विशेष स्टॉल लगाए गए थे।
करवा चौथ के अवसर पर सूट-साड़ियों की खरीद में दुकानदारों की ओर से छूट दी जा रही है। चांदनी
चौक सहित सभी बड़े बाजारों में विशेष छूट दी जा रही है। यहां से सस्ते दाम पर लहंगा, सूट, दुपट्टे
और साड़ियों की खरीदारी की जा सकती है। व्यापारियों का कहना है कि अभी लगातार त्योहार हैं।
इसलिए बेहतर कारोबार की उम्मीद है।