टॉयलेट कमोड में निकला खतरनाक सांप, शख्स ने इस तरह बचाई अपनी जान

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= टॉयलेट कमोड में निकला खतरनाक सांप, शख्स ने इस तरह बचाई अपनी जान

जरा सोचिए कि आप शौचालय जा रहे हैं और वहां आपको अचानक से एक खतरनाक साँप दिख जाए. तो उस
समय आप क्या करेंगे? कुछ ऐसा ही एक संयुक्त राज्य अमेरिका के अलबामा के यूफौला इलाके में एक परिवार के
साथ कुछ ऐसा ही हुआ जब घर का एक सदस्य टॉयलेट में जाता है. तो उसे पॉट के अंदर एक खतरनाक सांप
नजर आता है. जब उसने गौर से देखा तो वह समझ गया कि वहां एक सांप है. जैसे ही उसने सांप को देखा तुरंत
ही अपने परिवार को बताया और उसके परिवार ने फौरन यूफौला अलबामा विभाग के पुलिस को पूरी जानकारी दी.

टॉयलेट के दिखा अंदर खतरनाक सांप

एक परिवार के सदस्य ने टॉयलेट में सांप को देखा. जिसके बाद उसने मदद मांगी फिर पुलिस विभाग ने वहां
आकर परिवार की मदद की. इसके बाद पुलिस विभाग ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर शौचालय के अंदर
सांप की तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर करते हुए कैप्टन में लिखा कि हम नहीं जानते कि हमारी शिफ्ट के दौरान
हमें इस तरह की कॉल आ सकती है. हमें जो कॉल आई वह जानकर हम हैरान रह गए टॉयलेट में एक सांप की
जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस ने लोगों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया और सांप को बाहर निकाला.
इसके बाद उस सुरक्षित स्थान पर छोड़ गया दिया गया.

पोस्ट हुई वायरल

पुलिस विभाग में जो तस्वीर फेसबुक पेज पर उस पोस्ट को हजारों लाइक सैकड़ों कमेंट मिले हैं. उनमें से कई
यूजर्स इस खबर को सुनते ही चौक गए और कहा कि अगली बार जब वे जाएंगे तो हमेशा लाइट जलाकर सतर्कता
से टॉयलेट का इस्तेमाल करेंगे. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘मैं रात में लाइट ऑन करके टॉयलेट चेक करता हूं’.
एक अन्य यूजर ने लिखा अगर मेरे साथ ऐसा होता तो मैं तो बेहोश भी हो जाता ऐसे ही सांप को एक कमोड में
देखता तो अपना सिर मारता. एक तीसरे युद्ध ने कहा कि मैं तुमसे वादा करता हूं कि मैं आज रात को बिना लाए
जलाए बाथरूम नहीं जाऊंगा.

Total
0
Shares
Previous Post
बाथरूम की बाल्टी और मग को इन आसान तरीकों से करे साफ, और पाए नई बाल्टी

बाथरूम की बाल्टी और मग को इन आसान तरीकों से करे साफ, और पाए नई बाल्टी

Next Post
जीवन में पाए सुख समृद्धि

इन कार्यों को करने से अपने ग्रहों को करे वश में, ऐसा करने से जीवन में पाए सुख समृद्धि

Related Posts
Total
0
Share