यू पी के बस ड्राइवर ने देसी तरीके से ‘वाइपर’ का किया जुगाड़ 

दिल्ली और यू पी सहित देश के तमाम हिस्सों में भारी बारिश हुई। इस भारी बारिश के कारण ना सिर्फ सड़कों और घरों में पानी भरा बल्कि वाहन चालकों को भी अपने वाहनों के  शीशों को साफ़ रखने के लिए भी अच्छी खासी मेहनत  करनी पड़ी ।  लेकिन यदि ऐसी परिस्थिति में आपका वाइपर  खराब हो जाए तो आप क्या करेंगे? इसका एक उपाय  केवल जुगाङ है।

वैसे तो  आपको इंटरनेट पर तमाम वीडियो  ऐसे मिल जाएंगे जिनमें आपको जुगाड़ भरपूर मात्रा में मिलेगा। हाल फिलहाल के दिनों में यू पी रोडवेज का ऐसा ही एक वीडियो खूब सुर्खियाँ बटोर रहा है। यूपी के इस बस वाले भैया ने वाइपर खराब होने पर एक अनोखा जुगाङ बिठाया जिसे देखकर सब लोग हैरान हैं। उन्होंने एक अनोखे तरीके से थोड़े समय के लिए उस खराब वाइपर को उपयोग में लाने का जुगाड़ किया। इस वीडियो पर बहुत से लोगों ने टिप्पणियाँ भी की हैं। कुछ लोगों ने वीडियो देखकर कहा है कि वाइपर की तरह बस की हालत देखकर भी यही लगता है कि यह बस भी जुगाङ से चल रही होगी। वहीं कुछ ने यह भी लिखा है कि अगर जुगाड़ नहीं होता तो पता नहीं क्या होता।

इस 35 मिनट के वीडियो में आप खस्ता हाल में यूपी रोडवेज की बस को देख सकते हैं। कुछ युवकों ने वाइपर को लेकर खराब टिप्पणियाँ भी की हैं। दरअसल वीडियो में वाइपर खराब होने के कारण ड्राइवर ने रस्सी और  प्लास्टिक की  बोतल से गज़ब का जुगाङ  बैठाया है। बस की विंडशील्ड पर लगे वाइपर के साथ रस्सी की  सहायता से प्लास्टिक की बोतल भी लटकती दिखाई दे रही है। ड्राइवर जैसे ही रस्सी  से वाइपर को खींचता है वैसे ही बोतल के वजन से यह वापिस अपनी जगह पर आ जाती है। इस तरीके से ड्राइवर बारिश के मौसम में वाइपर खराब होने के बावजूद भी बस के शीशे को साफ़ कर देता है।

यह वीडियो @Gulzaar_sahab नाम के ट्विटर हैंडल से  10 अक्टूबर को शेयर किया गया था।  उन्होंने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा  है - मेरठ में रोडवेज बस के खस्ता हाल पर ड्राइवर के इस जुगाड़ की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। कुछ उपभोक्ताओं ने इसे मारक जुगाड़ बताया है तो कुछ उपभोक्ताओं ने यह भी लिखा कि यह जुगाड़ केवल भारत में ही मुमकिन है। एक उपभोक्ता ने मज़ाक के लहज़े में लिखा कि यह तकनीक भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए।