आखिर इस पाकिस्तानी प्लेयर ने क्यों नहीं मिलाया बेन से हाथ ?

आखिर इस पाकिस्तानी प्लेयर ने क्यों नहीं मिलाया बेन से हाथ ?
image source : img-s-msn-com.akamaized.net/

क्रिकेट की दुनिया में टेस्ट मैच (Test Match) का दौर जारी है। सोमवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तानी टीम को 26 रनों से हराया। लेकिन मैच में दर्शकों के लिए उस पल को देखना बेहद अजीबो गरीब था जब पाकिस्तानी टीम (Pakistani Team) के प्लेयर मोहम्मद अली (Mohommad Ali) ने इंग्लिश टीम (England Team) के कप्तान बेन स्टॉक (Ben Stock) से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब सुर्खियाँ बटोर रहा है।

मैच के दौरान 103 वे ओवर की पहली गेंद पर ओली पॉप (Ollie Pop) ने अली की गेंद का कैच पकड़ लिया था। इस पर अंपायर (Umpire) ने भी तुरंत उंगली उठाकर उसके आउट होने का संकेत दे दिया था। इस बात पर अली को बिल्कुल विश्वास नहीं हुआ कि उनका बल्ला गेंद से टच हुआ है। इसके बाद तुरंत डीआरएस ले लिया गया था।

बेन स्टोक्स अपनी जीत को लेकर काफी कॉफिडेंट थे। जिसके चलते वह डीआरएस (DRS) आने से पहले अली से हाथ मिलाने चले गए। इसके बाद अली ने स्टॉक्स (Stocks) से कुछ कहा जिसके बाद इंग्लैंड की टीम के कप्तान अपने हाथ खड़े करते हुए अपनी टीम के अन्य खिलाड़ियों के पास चले गए। एक अनुमान के तहत शायद अली ने बेन से यह कहा होगा कि अभी डीआरएस पर फैसला आना बाकी है।

इसके बाद जब डीआरएस पर फैसला आया तो उसमें भी अली को आउट घोषित किया गया था। हालाँकि इसके बाद अली ने स्टॉक्स को रन की बढ़त हासिल करने पर बधाई दी। आपको बता दें कि पकिस्तान की सरज़मीं पर इंग्लैंड की टीम ने 22 साल बाद टेस्ट सीरीज़ में जीत हासिल की है। इस हिसाब से यह इंग्लैंड की ऐतिहासिक जीत है।

Total
0
Shares
Previous Post
ये 5 फूड्स दूर करेंगे आपके शरीर से कैल्शियम की कमी

ये 5 फूड्स दूर करेंगे आपके शरीर से कैल्शियम की कमी

Next Post
न्यू ईयर पर किंग खान की पठान सिनेमा घरों में बिखेरगी जलवा

न्यू ईयर पर किंग खान की पठान बिखेरेगी जलवा या होगा बायकॉट

Related Posts
Total
0
Share
राजस्थान के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल राजस्थान के मशहूर व्यंजन राजस्थान के मशहूर गायक और गायिकाएं IPL में अभी तक के सबसे उन्दा खिलाड़ी क्रिकेट इतिहास का सबसे लंबे छक्के भारत की सबसे लंबी नदियाँ भारत में सबसे ऊंची मूर्तियां नवरात्रि के 9 दिन, 9 कलर, 9 आउटफिट्स घर पर हरा धनिया उगाने के आसान तरीके भारत के सबसे ऊँचे टीवी टावर