अभिनव बिंद्रा, ‘ओलंपिक ऑर्डर’ अवार्ड के विजेता – Abhinav Bindra, winner of ‘Olympic Order’ Award

अभिनव बिंद्रा को मिलेगा ‘ओलंपिक आर्डर अवार्ड’। सम्मान पाने वाले पहले भारतीय  - Abhinav Bindra will get 'Olympic Order Award' honour, IOC Executive Committee announced. 

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की कार्यकारी समिति ने ओलंपिक अवार्ड के लिए अभिनव बिंद्रा के नाम की घोषणा की है। भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को ओलिंपिक आंदोलन में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ‘ओलिंपिक ऑर्डर’ से सम्मानित करेगी। 

क्या है ‘ओलंपिक आर्डर’ अवार्ड - What is ‘Olympic Order’ award?

‘ओलिंपिक ऑर्डर’ आईओसी का सर्वोच्च पुरस्कार है, जो ओलिंपिक आंदोलन में विशिष्ट योगदान के लिए दिये जाते हैं। इसके लिए नामांकन ओलिंपिक ऑर्डर समिति द्वारा प्रस्तावित किए जाते हैं और कार्यकारी समिति द्वारा निर्णय लिया जाता है।

बीजिंग ओलंपिक 2008 में जीता था स्वर्ण पदक - Won gold medal in Beijing Olympics 2008

बिंद्रा ने 2008 बीजिंग ओलिंपिक में 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता था। वह ओलिंपिक खेलों में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी हैं। वह 2010 से 2020 तक अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (ISSF) की एथलीट समिति के सदस्य थे।  जिसमें वह 2014 से इसके अध्यक्ष रहे। वह 2018 से IOC एथलीट आयोग के सदस्य हैं।

खेल मंत्री ने दी बधाई - Sports Minister congratulated

खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने ‘ओलिंपिक ऑर्डर’ से सम्मानित होने पर बिंद्रा को बधाई दी। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “ओलिंपिक आंदोलन में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘ओलंपिक ऑर्डर’ से सम्मानित होने पर अभिनव बिंद्रा को बधाई।” उन्होंने कहा, उनकी उपलब्धि हमें गौरवान्वित करती है और वह वास्तव में इसके योग्य है। उन्होंने निशानेबाजों और ओलिंपिक में भाग लेने वाली पीढ़ियों को प्रेरित किया है।