GABA टेस्ट के लिए भारत की संभावित टीम :आर अश्विन और हर्षित राणा होंगे बाहर ?

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= GABA टेस्ट के लिए भारत की संभावित टीम :आर अश्विन और हर्षित राणा होंगे बाहर ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच शनिवार 14 दिसंबर से शुरू होने वाला है। मैच (BRISBANE)  के (GABA) में खेला जायगा। आपको बता दें, कि भारत ने पार्थ में पहला टेस्ट मैच काफी बड़े अंतर से जीता था। जसप्रीत बुमराह की अच्छी पारी की वजह से भारतीय टीम ने पार्थ में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया तथा ऑस्ट्रेलिया को एक तरफ़ा हराया।

तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से शुरू

M7 GABA टेस्ट के लिए भारत की संभावित टीम :आर अश्विन और हर्षित राणा होंगे बाहर ?

हर्षित राणा और अश्विनी क्यों होंगे टीम से बहार ?

ऑस्ट्रेलिया में चल रही सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम प्रबंधन प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव करने की उम्मीद में है। हम बात कर रहे है हर्षित राणा के ख़राब प्रदर्शन की जिसको नज़र अंदाज़ नहीं किया जा सकता है। एडिलेड में एक भी विकेट नहीं ले पाने और दोनों पारियों में शून्य रन बनाने वाले हर्षित राणा के खराब प्रदर्शन के बाद आकाश दीप या प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं अश्विन की बात करे तो अश्विन ने इतना बेकार प्रदर्शन भी नहीं किया, लेकिन वह अच्छी पारी खेल सकते थे। 

M8 GABA टेस्ट के लिए भारत की संभावित टीम :आर अश्विन और हर्षित राणा होंगे बाहर ?

पर्थ में हुआ था सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन :

भारतीय टीम ने पर्थ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सामने से एक तरफ़ा हराया। वहीं बात करे जसप्रीत बुमराह की, उनका प्रदर्शन कमाल का देखने को मिला। वह एडिलेड टेस्ट मैच जितने के लिए लोगो की पसंद भी बने लेकिन भारतीय टीम की एडिलेड में निराशाजनक हार रही। 

M3 GABA टेस्ट के लिए भारत की संभावित टीम :आर अश्विन और हर्षित राणा होंगे बाहर ?

दोनों टीम सीरीज 1.1 से बराबरी पर

एडिलेड में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जहां पैट कमिंस और उनकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया वहीं भारतीय टीम में नितीश कुमार रेड्डी और जसप्रीत बुमराह को छोड़कर और कोई टिक भी नहीं पाया। एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत हासिल की। अब बात करे दोनों टीमों की, दोनों ही टीम 1.1 से बराबरी पर है। अब (GABA) में दोनों टीम करेगी प्रवेश। 

M2 GABA टेस्ट के लिए भारत की संभावित टीम :आर अश्विन और हर्षित राणा होंगे बाहर ?

रोहित करेंगे जायसवाल के साथ शुरुआत

पिछले टेस्ट में रोहित शर्मा मध्य क्रम में खेलने आये, लेकिन यह योजना काम नहीं आयी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे। अब रोहित शर्मा फिर से ओपनिंग करने के लिए त्यार है और इसकी योजना भी बना रहे है। वह पारी शुरुआत करने की योजना बना रहे है और यशस्वी जायसवाल के साथ जोड़ी बनाकर मैदान में आएंगे। 

M4 GABA टेस्ट के लिए भारत की संभावित टीम :आर अश्विन और हर्षित राणा होंगे बाहर ?

के एल राहुल लौटे मध्य क्रम में

पर्थ सीरीज में के एल राहुल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा लेकिन एडिलेड मैच में सलामी बल्लेबाज विफल रहे। राहुल अब मैच के मध्य क्रम यानि नंबर 5 पर देखने को मिलेंगे। शुभमन गिल 3 पर और विराट कोहली 4 नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। ऋषभ पंत को मैच परिदृश्य के आधार पर नंबर 5 और 6 पर फ्लोटर के रूप में इस्तेमाल किए जाने की संभावना है।

M5 GABA टेस्ट के लिए भारत की संभावित टीम :आर अश्विन और हर्षित राणा होंगे बाहर ?

भारत टीम की संभावित एकादश 

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, के एल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सूंदर, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज। 

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
स्मिता पाटिल - Smita Patil : भारतीय सिनेमा की अद्भुत अभिनेत्री

स्मिता पाटिल – Smita Patil : भारतीय सिनेमा की अद्भुत अभिनेत्री

Next Post
फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों - Flying Officer Nirmaljit Singh Sekhon

फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों – Flying Officer Nirmaljit Singh Sekhon

Related Posts
AAFocd1NAAAAAElFTkSuQmCC नीरज चोपड़ा - Neeraj Chopra 

नीरज चोपड़ा – Neeraj Chopra 

नीरज चोपड़ा एक भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलीट हैं। वे जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) के खिलाड़ी हैं। ओलंपिक,…
Read More
Total
0
Share