IPL 2023 : आईपीएल के नियमों में किए गए बड़े बदलाव – Rule Change

IPL 2023 Rule Change : आईपीएल के नियमों में किए गए बड़े बदलाव
image source : etimg.etb2bimg.com

साल 2023 में आईपीएल(IPL) के मैचों की शुरुआत होने वाली है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। यह टूर्नामेंट दो महीने तक चलने वाला है। फैंस इस टूर्नामेंट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। बीसीसीआई(BCCI) ने इसे और रोचक बनाने के लिए मैच से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव किया है। इन नियमों में हुए बदलावों के बारे में आपको भी जान लेना चाहिए।

प्लेइंग – 11 से मिली खिलाड़ियों को राहत

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब आईपीएल मैचों के दौरान खिलाड़ी टॉस जीतने के बाद अपनी प्लेइंग – 11 का चयन कर पाएंगे। जबकि इससे पहले खिलाड़ियों के मैच की सूची रेफरी (Referee) को मैच की शुरुआत होने से पहले ही सौपनी पड़ती थी। लेकिन इससे सम्बंधित नियमों में बदलाव हुआ है जिससे खिलाड़ियों को बड़ी राहत मिलेगी। अब इस नए नियम के तहत दोनों टीमों के कप्तान अपने साथ दो – दो शीट लेकर आएंगे। इस नियम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग – 11 चुनने का मौका मिलेगा, फिर चाहें वह बल्लेबाज़ी करें या गेंद बाज़ी। इस नियम में प्लेइंग – 11 के अलावा 5 सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों का नाम भी शीट में शामिल किए जाएंगे।

ऐसे करने पर लग सकता है जुर्माना – IPL 2023

यदि विकेट कीपर या फील्डर कोई अनुचित गतिविधि करता है तो ऐसे में उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है। अगर विकेट कीपर या फील्डर(Fielders) बल्लेबाज के गेंद खेलने से पहले अपनी स्थिति में बदलाव करता है तो अम्पायर उस गेंद को डेड घोषित कर सकता है। इसके बाद बल्लेबाजी कर रही टीम के खाते में 5 रन जोड़ दिए जाएंगे। इसके बारे में अम्पायर फील्डिंग टीम के कप्तान (Captain) को बताएगा। इसक अलावा वह इसके बारे में बल्लेबाजी करने वाली टीम को भी बताएगा।

वाइड और नो-बॉल के लिए DRS

आईपीएल के बदले नियमों में डीआरएस में भी बदलाव किया गया है। इससे पहले के नियम में खिलाड़ी आउट या नोट आउट दिए जाने पर ही डीआरएस के नियम का इस्तेमाल करते थे। लेकिन नए नियम के तहत नो बॉल और वाइड बॉल को भी इस नियम में शामिल किया गया है। यानी इस नियम के तहत अब खिलाड़ी अम्पायर द्वारा दिए गए वाइड या नो बॉल के निर्णयों पर भी समीक्षा कर पाएंगे। इस नियम को महिला प्रीमियम लीग में भी लागू किया गया था।

इम्पेक्ट प्लेयर बदल सकता है पूरा खेल

आईपीएल के मैचों में इस बार ‘इम्पैक्ट प्लेयर रूल’ का नियम भी लागू होने जा रहा है। इस नियम में टीमों को प्लेइंग – 11 के अलावा 5 सब्स्टिट्यूट्स के नाम भी देने होंगे। इन 5 सब्स्टीट्यूट प्लयेरों में से 14 ओवर के समाप्त होने से पहले इम्पेक्ट प्लेयर के रूप में लाया जा सकता है। इम्पेक्ट प्लेयर किसी भी दूसरे प्लेयर की तरह बल्लेबाजी या गेंदबाजी कर सकता है। इम्पेक्ट प्लेयर के खेल में आने के बाद जो खिलाड़ी बाहर होगा उसका उपयोग पूरे मैच में नहीं किया जाएगा।

मैदान में खेलते समय किसी प्लेयर को अगर चोट लग जाती है या कोई खिलाड़ी किसी दुर्घटना के चलते घायल हो जाता है तो ऐसे में सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी द्वारा खेल को आगे बढ़ाया जा सकता है। अगर बारिश की वजह से मैच को कम ओवर का कर दिया गया है तो ऐसे में इम्पेक्ट प्लेयर को मैदान में खेलने के लिए उतारा नहीं जा सकता। यानी इम्पैक्ट प्लेयर को मैदान में तभी उतारा जा सकता है जब मैच 11 ओवर का हो। इसके अलावा इम्पैक्ट खिलाड़ी भारतीय ही होगा जब तक कि प्लेइंग – 11 में 4 से कम विदेशी खिलाड़ी शामिल ना हो।

स्लो ओवर रेट पर लगेगी पेनल्टी

IPL 2023 के टूर्नामेंट में इस बार ‘स्लो ओवर रेट’ के लिए टीमों में पेनल्टी का प्रावधान है। इस नियम के तहत अगर कोई टीम निर्धारित समय में अपने ओवर नहीं फेंकती है तो प्रत्येक ओवर के दौरान उस टीम को 30 गज के बाहर 5 के बजाय केवल 3 क्षेत्र रक्षकों की अनुमति दी जाएगी। यह नियम पिछले साल टी – 20 वर्ल्ड कप(world cup) में भी लागू हुआ था।

IPL 2023 Schedule

https://documents.bcci.tv/bcci/documents/1676632383158_TATA%20IPL%202023%20-%20Match%20Schedule.pdf

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

Total
0
Shares
Previous Post
Famous Tourist Places of Odisha : ओडिशा के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल

Famous Tourist Places of Odisha : ओडिशा के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल

Next Post
Chikankari Suit : गर्मियों में कूल लुक पाने के लिए पहने चिकनकारी सूट

Chikankari Suit : गर्मियों में कूल लुक पाने के लिए पहने चिकनकारी सूट

Related Posts
Total
0
Share
भारत की मशहूर महिला खिलाड़ी क्रिकेट इतिहास का सबसे लंबे छक्के IPL में अभी तक के सबसे उन्दा खिलाड़ी भारत के सबसे बड़े स्टेडियम
भारत के प्रसिद्ध चिड़ियाघर पढ़ाई में इन संस्थाओं ने किया है टॉप दुनिया के सबसे बड़े एयरलाइन्स अंबाती रायडू से सम्बंधित कुछ तथ्य प्रसिद्ध शहर जहाँ धूम-धाम से मानते हैं गंगा-दशहरा : भारत के सबसे साफ़-सुथरे शहर नए संसद की भवन की खास बातें भारत के सबसे ऊँचे टीवी टावर उत्तर प्रदेश के सबसे अच्छे एक्सप्रेसवे भारत की सबसे पॉपुलर कारें