साल 2023 में आईपीएल(IPL) के मैचों की शुरुआत होने वाली है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। यह टूर्नामेंट दो महीने तक चलने वाला है। फैंस इस टूर्नामेंट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। बीसीसीआई(BCCI) ने इसे और रोचक बनाने के लिए मैच से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव किया है। इन नियमों में हुए बदलावों के बारे में आपको भी जान लेना चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब आईपीएल मैचों के दौरान खिलाड़ी टॉस जीतने के बाद अपनी प्लेइंग - 11 का चयन कर पाएंगे। जबकि इससे पहले खिलाड़ियों के मैच की सूची रेफरी (Referee) को मैच की शुरुआत होने से पहले ही सौपनी पड़ती थी। लेकिन इससे सम्बंधित नियमों में बदलाव हुआ है जिससे खिलाड़ियों को बड़ी राहत मिलेगी। अब इस नए नियम के तहत दोनों टीमों के कप्तान अपने साथ दो - दो शीट लेकर आएंगे। इस नियम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग - 11 चुनने का मौका मिलेगा, फिर चाहें वह बल्लेबाज़ी करें या गेंद बाज़ी। इस नियम में प्लेइंग - 11 के अलावा 5 सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों का नाम भी शीट में शामिल किए जाएंगे।
यदि विकेट कीपर या फील्डर कोई अनुचित गतिविधि करता है तो ऐसे में उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है। अगर विकेट कीपर या फील्डर(Fielders) बल्लेबाज के गेंद खेलने से पहले अपनी स्थिति में बदलाव करता है तो अम्पायर उस गेंद को डेड घोषित कर सकता है। इसके बाद बल्लेबाजी कर रही टीम के खाते में 5 रन जोड़ दिए जाएंगे। इसके बारे में अम्पायर फील्डिंग टीम के कप्तान (Captain) को बताएगा। इसक अलावा वह इसके बारे में बल्लेबाजी करने वाली टीम को भी बताएगा।
आईपीएल के बदले नियमों में डीआरएस में भी बदलाव किया गया है। इससे पहले के नियम में खिलाड़ी आउट या नोट आउट दिए जाने पर ही डीआरएस के नियम का इस्तेमाल करते थे। लेकिन नए नियम के तहत नो बॉल और वाइड बॉल को भी इस नियम में शामिल किया गया है। यानी इस नियम के तहत अब खिलाड़ी अम्पायर द्वारा दिए गए वाइड या नो बॉल के निर्णयों पर भी समीक्षा कर पाएंगे। इस नियम को महिला प्रीमियम लीग में भी लागू किया गया था।
आईपीएल के मैचों में इस बार 'इम्पैक्ट प्लेयर रूल' का नियम भी लागू होने जा रहा है। इस नियम में टीमों को प्लेइंग - 11 के अलावा 5 सब्स्टिट्यूट्स के नाम भी देने होंगे। इन 5 सब्स्टीट्यूट प्लयेरों में से 14 ओवर के समाप्त होने से पहले इम्पेक्ट प्लेयर के रूप में लाया जा सकता है। इम्पेक्ट प्लेयर किसी भी दूसरे प्लेयर की तरह बल्लेबाजी या गेंदबाजी कर सकता है। इम्पेक्ट प्लेयर के खेल में आने के बाद जो खिलाड़ी बाहर होगा उसका उपयोग पूरे मैच में नहीं किया जाएगा।
मैदान में खेलते समय किसी प्लेयर को अगर चोट लग जाती है या कोई खिलाड़ी किसी दुर्घटना के चलते घायल हो जाता है तो ऐसे में सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी द्वारा खेल को आगे बढ़ाया जा सकता है। अगर बारिश की वजह से मैच को कम ओवर का कर दिया गया है तो ऐसे में इम्पेक्ट प्लेयर को मैदान में खेलने के लिए उतारा नहीं जा सकता। यानी इम्पैक्ट प्लेयर को मैदान में तभी उतारा जा सकता है जब मैच 11 ओवर का हो। इसके अलावा इम्पैक्ट खिलाड़ी भारतीय ही होगा जब तक कि प्लेइंग - 11 में 4 से कम विदेशी खिलाड़ी शामिल ना हो।
IPL 2023 के टूर्नामेंट में इस बार 'स्लो ओवर रेट' के लिए टीमों में पेनल्टी का प्रावधान है। इस नियम के तहत अगर कोई टीम निर्धारित समय में अपने ओवर नहीं फेंकती है तो प्रत्येक ओवर के दौरान उस टीम को 30 गज के बाहर 5 के बजाय केवल 3 क्षेत्र रक्षकों की अनुमति दी जाएगी। यह नियम पिछले साल टी - 20 वर्ल्ड कप(world cup) में भी लागू हुआ था।
https://documents.bcci.tv/bcci/documents/1676632383158_TATA%20IPL%202023%20-%20Match%20Schedule.pdf