IPL में जीत के बाद अंबाती रायडू ने लिया सन्यास

भारतीय बल्लेबाज़ अंबाती रायडू ने सभी क्रिकेट प्रारूपों से सन्यास ले लिया है। उन्होंने IPL 2023 के फाइनल मैच के बाद ट्विटर पर पोस्ट साझा की। इस पोस्ट में उन्होंने बताया की वे बचपन में टेनिस बॉल से घर पर क्रिकेट खेलना शुरू किया और वे 3 दशक तक क्रिकेट खेले।

इस पोस्ट में उन्होंने अपनी क्रिकेट के करियर की यात्रा वर्णन किया तथा सभी को धायनवाद ज्ञापित किया।
उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (ACA), हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA), विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA), बड़ोदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) का आभार जताया है। रायडू ने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में CSK और भारतीय टीम में खेलने पर कहा की ये उनके लिए बहुत-ही सम्मान व गर्व की बात है।

https://twitter.com/RayuduAmbati/status/1663512506864910339?cxt=HHwWhoDSsfbz_ZUuAAAA

अंबाती रायडू से सम्बंधित कुछ तथ्य :

(नोट- उक्त डाटा व तथ्य ओपन सोर्स व इंटरनेट से लिया गया है।)