KKR vs PBKS PLAYING 11, IPL 2023 : क्या आज केकेआर की चुनौती का सामना कर पाएगा पंजाब ?

कल यानी 31 मार्च 2023 से आईपीएल की शुरुआत हो चुकी है। सीज़न का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। कल हुए इस आईपीएल मुकाबले में हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस ने 5 विकटों से जीत हासिल करते हुए धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया।

आज यानी 1 अप्रैल 2023 को इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है। दोनों टीमों के बीच यह मैच दोपहर 3.30 बजे से मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा।

दोनों टीमों में ये बात है समान

आज जिन दो टीमों के बीच मुकाबला होने वाला है उनमें एक बात बहुत समान है। दोनों ही टीमों के कप्तान नए हैं। पंजाब किंग्स की कप्तानी का ज़िम्मा शिखर धवन के कन्धों पर है। वहीं श्रेयस अय्यर की गैर मौजूदगी में नितीश राणा को केकेआर की कप्तानी सौंपी गई है। नितीश राणा पहली बार टीम की कप्तानी करने जा रहे है। इस वजह से यह मैच उनके लिए काफी खास होने वाला है।

जीत सकती है पंजाब की टीम

यह मैच पंजाब स्थित मोहाली में खेला जाने वाला है। इसलिए घरेलू पिच पर खेलने की वजह से पंजाब को जीत का दावेदार माना जा रहा है। लेकिन अब तक के आईपीएल के आँकड़े कुछ और ही बता रहे हैं। अब तक ये दोनों टीमें 30 बार आईपीएल के मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं। इसमें से 20 बार केकेआर की टीम ने पंजाब को हराकर मैच में जीत हासिल की है। जबकि पंजाब ने केवल 10 बार ही केकेआर से हुए मुकाबले में जीत हासिल की है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला काफी रोचक होने वाला है।

ये है पिच की खासियत

बैटिंग करने के लिहाज़ से यह पिच कमाल की है। इस पिच पर खेलने से बल्लेबाज़ों को काफी मदद मिलती है। इस पिच पर कई बार टीमें हाई स्कोर बना चुकी हैं। ऐसे में आज का मैच भी काफी दिलचस्प हो सकता है।

पंजाब किंग्स की स्पेशल प्लेइंग 11

शिखर धवन (कप्तान), राहुल चाहर, शाहरुख खान, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, सैम करन, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सिकंदर रजा।